1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: पटना में विपक्षी पार्टियों की मीटिंग पर ब्रजेश पाठक बोले- ये कुर्सी के लिए बैठक है, पूरी तरह से फ्लॉप साबित होगी

UP News: बिहार में घंटों तक चली विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म हो गई है। इसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस बैठक पर निशाना साधा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jun 23, 2023

brajesh_pathak_.jpg

पटना में हुई विपक्षी दलों की मीटिंग पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

UP News: 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार की अगुवाई में देश के कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस बैठक का मुख्य एजेंडा था कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कैसे रोका जाए? फिलहाल, सत्तापक्ष की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्षी दलों के बैठक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये जमावड़ा कुर्सी के लिए हो रहा है, जो पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा।

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: दूसरे चरण में कल 38 जिलों में पड़ेगे वोट, 39,146 उम्मीदवार मैदान में
विपक्ष औंधे मुंह गिरेगा: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि विरोधी नेता सत्ता पाने के लिए लगातार कवायद करते रहते हैं। बीजेपी देश के लिए काम कर रही है। वहीं, विपक्ष कुर्सी के लिए लड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जितनी भी पार्टियों के नेता बैठक में पहुंचे हैं, वे सब खुद प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। ऐसे में यह विपक्ष औंधे मुंह गिरेगा।

लोकसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति
पटना में 15 विपक्षी दलों की एकजुटता बैठक कई घंटों के बाद खत्म हुई। इसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन समेत छह राज्यों के सीएम शामिल हुए। इसके अलावा अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती समेत 5 राज्यों के पूर्व सीएम भी बैठक में पहुंचे। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में मौजूद रहे। इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई।

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे पीएम मोदी: केशव मौर्य
विपक्षी नेताओं की बैठक पर ब्रजेश पाठक से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी निशाना साध चुके हैं। उन्होंने कहा है कि पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक भी नरेंद्र मोदी को 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकती है। उन्होंने कहा कि एनडीए यूपी में 80 लोकसभा सीटें और बिहार की 40 लोकसभा सीटें जीतेगा। देश में 400 से ज्यादा सीटें जीतकर एनडीए केन्द्र में सरकार बनाएगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के खजाना मार्केट में भीषण आग, मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां