19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSF Recruitment 2021 : सीमा सुरक्षा बल में निकली बंपर भर्ती, 10th पास भी कर सकते हैं आवेदन

BSF Recruitment 2021 : नौजवान हैं और देश की सेवा करने का जज्बा है। इसके साथ ही देश की सीमा पर तैनात होकर दुश्मनों से दो-दो हाथ करने का हौसला है तो सीमा सुरक्षा बल आपको ये मौका दे रहा है। सीमा सुरक्षा बल में नौकरी कर युवा देश की रक्षा का सपना पूरा कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Nov 14, 2021

bsf-recruitment-2021-notification-for-group-c-posts-at-rectt-bsf-gov.jpg

मेरठ. सीमा सुरक्षा बल में नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर निकली नियुक्ति

सीमा सुरक्षा बल में कुल 72 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें, कॉन्स्टेबल (सीवरमैन) के 2 पद, कॉन्स्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) के 24 पद, कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) के 28 पद, कॉन्स्टेबल (लाइनमैन) के 11 पद, एएसआई के 1 पद और एचसी के 6 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, एएसआई पद पर 29200 रुपए से 92300 रुपए और एचसी पद पर 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।

यह भी पढ़ें- तेज गति, रोजगार और चेहरे पर मुस्कराहट बिखेरेगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, 16 को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें- Purvanchal Expressway की खासियतें

ये होगी भर्ती के लिए योग्यता

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

भर्ती के लिए ये होनी चाहिए आयु


आयु सीमा की बात करें तो सीमा सुरक्षा बल में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सावधान! कहीं आपके पास भी तो नहीं नकली हॉलमार्किंग वाली सोने की ज्वेलरी, छापेमारी में बड़ा खुलासा