
BSP star campaigner आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पहले व दूसरे चरण के लिए पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है वहीं चुनाव प्रचार के लिए पार्टी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर रही हैं वहीं अब बहुजन समाज पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। बसपा की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मायावती के साथ-साथ 17 नेताओं को शामिल किया गया है। यह सभी नेता आगामी विधानसभा चुनाव में मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी के लिए वोट मांगेंगे।
निर्वाचन आयोग के भेजी गई सूची
बहुजन समाज पार्टी की ओर से निर्वाचन आयोग को भेजी गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मायावती के भाई आनंद कुमार का नाम भी शामिल किया गया है। हालांकि, पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को इस में जगह नहीं मिली है। लिस्ट में राज्यसभा सांसद राम जी गौतम को भी स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है बताया जा रहा है कि इन दोनों को पंजाब के चुनाव में लगाया गया है। आयोग को भेजी गई सूची में सतीश चंद्र मिश्रा, मुनकाद अली, शमशुद्दीन व सत्य प्रकाश के नाम शामिल हैं।
इस समीकरण पर बसपा की नजर
आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी दलित, मुस्लिम व ब्राह्मण समीकरण पर सरकार बनाने के सपने देख रही है। ऐसा माना जाता है कि बसपा का परंपरागत वोट दलित काफी ईमानदार है और वह बसपा को छोड़कर कहीं नहीं जाएगा। वहीं, इस बार बसपा मुसलमानों को साधने की कोशिश कर रही है। ब्राह्मण वोट बैंक को अपने पाले में लाने के लिए सतीश चंद्र मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है। सतीश चंद्र मिश्रा लगातार उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन कर ब्राह्मणों को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके लिए बहुजन समाज पार्टी ही सबसे बेहतर ठिकाना है।
Updated on:
24 Jan 2022 11:00 am
Published on:
24 Jan 2022 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
