3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election 2024: BSP ने जारी किया 16 नामों की पहली लिस्ट, रामपुर से मुस्लिम कैंडिडेट पर लगाया दांव

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी यानी मायावती ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा का कर दी है।पहली लिस्ट में कुल 16 उम्मीदवारों के नाम का एलान हुआ है।  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Vikash Singh

Mar 24, 2024

mayawati news

पीलीभीत से अनीस अहमद उर्फ फूलबाबू मैदान में।

लोक सभा चुनाव के लिए बसपा ने यूपी में अपने 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बसपा की यह पहली लिस्ट है। इसमें 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान हुआ है। इस लिस्ट में रामपुर और पीलीभीत जैसी हाई प्रोफाइल सीट भी शामिल हैं। इस बार बसपा ने बीएसपी ने रामपुर सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है।

पार्टी ने मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, मुरादाबाद से मो. इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, सहारनपुर से माजिद अली, कैराना से श्रीपाल सिंह, संभल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह, गौतबुद्धनगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, शाहजहांपुर से डॉक्टर दोदराम वर्मा और पीलीभीत से अनीस अहमद उर्फ फूलबाबू को प्रत्याशी घोषित किया गया है।


इस बार यूपी में अकेले चुनाव लड़ रही है बसपा

बीएसपी यूपी में इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है। पार्टी का यूपी में एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन से मुकाबला है। सूत्रों के मुताबिक बसपा का अपना दल कमेरावादी के पार्टी के साथ चुनाव लड़ने की चर्चा है। लेकिन, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।