वहीं देखा जाए तो जवाब में बसपा नेता और समर्थक जमकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। बसपा नेता उषा चौधरी ने दयाशंकर के खिलाफ जहर उगलते हुए उनके खून और डीएनए पर ही सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दयाशंकर सिंह ने बहन जी के खिलाफ टिप्पणी की है मुझे तो लगता है कि उनका परिवार ही इस तरह का है जिस तरह का शब्द दयाशंकर ने बहन जी के खिलाफ इस्तेमाल किया है। उषा चौधरी ने कहा कि मुझे लगता है कि दयाशंकर के डीएनए में खराबी है, दयाशंकर सिंह खुद अवैध औलाद है, इसलिए उसने इस तरह की टिप्पणी बहन जी के लिए की है।