ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को लेकर भाजपा-कांग्रेस की ट्विटर वार देख भड़कीं मायावती ने दिया बड़ा बयान
लखनऊPublished: Oct 27, 2022 01:44:25 pm
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि ऋषि सुनक के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने पर कांग्रेस-भाजपा में ट्विटर वॉर चल रही है और इधर-उधर की बातें हो रही हैं। इसी कारण देश में कोई दलित पीएम नहीं बन सका।
भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर देशवासियों को सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। कई जगह लोग जश्न मनाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। वहीं, अभिनेताओं से लेकर तमाम दलों के राजनेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लगातार ट्वीट और रिट्वीट कर रहे हैं। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को लेकर हो रहे ट्वीट की दौड़ में अब बसपा सुप्रीमो मायावती भी शामिल हो गई हैं। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ बड़ा हमला बोला है।