8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2022 : गैस सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपए की भारी कमी, जानें गैस सिलेंडर का नया रेट

LPG Gas Cylinder Price Today 1 फरवरी को आने वाले आम बजट से पहले यूपी की जनता के लिए बड़ी खुशखबर।मंगलवार को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की है। नए साल की शुरुआत में 10 जनवरी को तेल कंपनियों ने 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती की थी।

2 min read
Google source verification
गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कमी, जानें गैस सिलेंडर का नया रेट

गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कमी, जानें गैस सिलेंडर का नया रेट

आम बजट से पहले यूपी की जनता के लिए बड़ी खुशखबर है। मंगलवार को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की है। 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपए कम किए गए। इस भारी कटौती के साथ ही अब लखनऊ में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1999.50 रुपए हो गई है। नए साल की शुरुआत में 10 जनवरी को तेल कंपनियों ने 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती की थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 2091 रुपए पर पहुंच गया था। पर घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं की गई। लखनऊ में 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 937.50 रुपए में मिल रहा है वहीं आगरा में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 913 रुपए में बिक रहा है।

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर

1 फरवरी की सुबह बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत लखनऊ में 937.50 रुपए है। मतलब घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है। बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में अक्टूबर 2021 से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि, यूपी समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव इसकी बड़ी वजह है। और आम जनता का कहना है सरकार को सिर्फ चुनाव रिजल्ट का इंतजार है उसके बाद तो डीजल-पेट्रोल और गैस सिलेंडर की कीमतें तेजी से बढ़ेगी।

19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें

दिल्ली 1,907 रुपए (91.50 रुपए की कमी)
कोलकाता 1987 रुपए (89 रुपए की कमी)
मुंबई 1857 रुपए (91.50 रुपए की कमी)
चेन्नई 2080.50 रुपए (50.50 रुपए की कमी)

यह भी पढ़ें : नया रसोई गैस कंपोजिट सिलेंडर बाजार में आया अब अचानक खत्म नहीं होगी गैस, रेट जानें

अपने शहर में एलपीजी सिलेंडर के लेटेस्ट रेट जानें

अगर अपने शहर में एलपीजी सिलेंडर के ताजे भाव को जानना चाहते हैं तो सरकारी तेल कंपनी आईओसी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको आईओसीएल (IOCL) की वेबसाइट cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice के इस लिंक पर जाएं। वेबसाइट का पेज खुल जाएगा। जहां आप स्टेट, डिस्ट्रिक्ट और डिस्ट्रीब्यूटर सिलेक्ट करें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके एलपीजी सिलेंडर से संबंधित पूरी सूची नई कीमतों के साथ खुल जाएगी।