
Sidharth nath singh
लखनऊ। बुंदेलखंड में बनाए जाने वाले डिफेंस कॉरिडोर में अमेरिकी कंपनियां निवेश करेंगी। इस बात का दावा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने यहां किया। उन्होंने बताया कि उनकी अगुआई में अमेरिका गए प्रतिनिधिमंडल को कई अमेरिकी कंपनियों ने निवेश करने की इच्छा जताई है। डिफेंस कॉरिडोर में अमेरिकी कंपनी बोइंग, लाकहीट मार्टिन और हनीवेल निवेश करना चाहती हैं। बोइंग इंटरनेशनल के अध्यक्ष मार्क एलेन ने फाइटर प्लेन एफ-18 के निर्माण और एफ-16 प्लेन की आपूर्ति कड़ी स्थापित करने में रुचि दिखाई है।
राजदूत से मिला यूपी का प्रतिनिधि मंडल
उन्होंने बताया कि अमेरिका में प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी कंपनियों के अलावा अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के संयुक्त सचिव थॉमस एल वाडा, वाणिज्य विभाग की संयुक्त सचिव डायना फैरेल से मुलाकात की। भारतीय राजदूत नवतेज सरना, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय उप राजदूत वेंकटेश अशोका और संदीप चक्रवर्ती से भी मुलाकात की।
रोगों की रोकथाम होगी
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पूर्वांचल में हर साल फैलने वाले जेई-एई की रोकथाम में मिलेगी मदद भी मदद का अश्वासन मिला है। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के सीनियर फैकल्टी मेंबर्स ने जेई-एई प्रभावित जनपदों की समस्याओं के समाधान के लिए एमओयू साइन करने की बात की है। ट्रैफिक मैनेजमेंट और जनस्वास्थ्य सुविधाओं में मदद करने के साथ स्टार्टअप एक्सीलेटर संचालित करने का भी निर्णय लिया है।
डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करेंगी अमेरिकी कंपनियां
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से डिफेंस कॉरिडोर पर परिचर्चा का अयोजन किया गया, जिसमें रक्षा राज्य मंत्री भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर में निजी क्षेत्र को भी बढ़ावा दिया जाएगा। नोएडा में भी कई अमेरिकी आईटी कंपनियों ने डेटा सेंटर स्थापित करने की इच्छा जताई है। इन कंपनियों से अगले चरण में बातचीत होगी।
बोइंग कंपनी जेवर एयरपोर्ट पर एमआरओ सुविधा देने की योजना बना रही है। इसमें बड़े एयरक्रॉफ्ट्स की मरम्मत की जा सकेगी।
वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रॉडक्ट योजना में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी एमेजॉन मदद करेगी। कंपनी ने कारीगरों के प्रॉडक्ट की देश-दुनिया में मार्केटिंग करने की इच्छा जताई है। इसके लिए जल्द एमओयू साइन होगा। उन्होंने बताया कि इससे यूपी में करीब ढाई लाख लोगो को रोजगार मिलेगा।
Published on:
10 May 2018 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
