16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA लागू होते ही यूपी अलर्ट, DGP प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

CAA Implemented In India: नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA लागू होते ही यूपी में अलर्ट जारी कर दिया है। DGP प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Mar 11, 2024

CAA implemented UP alert DGP Prashant Kumar gave instructions to keep security arrangements in all districts

CAA implemented in India

CAA Implemented In India: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA (Citizenship Amendment Act) CAA लागू कर दिया है। इसके तहत तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। नागरिकता पाने वालों को केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। वहीं, CAA लागू होते ही यूपी में अलर्ट जारी कर दिया है।

उत्तर प्रदेश डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) ने सभी जिलों के एसपी को सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि CAA से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। ऐसा अफवाह ना फैलने दे और लोगों को इस बारे में जागरुक करें।

यह भी पढ़ें: CAA लागू होने पर सीएम योगी ने पीएम मोदी और शाह को दी बधाई, बोले- 'मजहबी बर्बरता से पीड़ित समुदाय...'


सीएए (CAA) लागू होते ही सरकार समर्थक इसे ऐतिहासिक कदम बता रहे थे। वहीं, विपक्षी दल इसे मुस्लिमों को प्रताड़ित करने का कानून बता रहे हैं। 11 दिसंबर, 2019 को संसद में CAA को पारित किया गया था, जिसमें 125 वोट इसके पक्ष में पड़े थे और 105 वोट इसके खिलाफ थे। राष्ट्रपति द्वारा इस विधेयक को 12 दिसंबर 2019 को मंजूरी भी मिल गई थी।

CAA लागू होने के बाद नागरिकता देने का अधिकार पूरी तरह से केंद्र सरकार के पास आ गया है। इस कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी धर्म से जुड़े शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दे दी जाएगी। 31 दिसंबर 2014 तक भारत में आकर बसे सभी गैरमुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी।