
CAA implemented in India
CAA Implemented In India: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA (Citizenship Amendment Act) CAA लागू कर दिया है। इसके तहत तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। नागरिकता पाने वालों को केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। वहीं, CAA लागू होते ही यूपी में अलर्ट जारी कर दिया है।
उत्तर प्रदेश डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) ने सभी जिलों के एसपी को सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि CAA से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। ऐसा अफवाह ना फैलने दे और लोगों को इस बारे में जागरुक करें।
सीएए (CAA) लागू होते ही सरकार समर्थक इसे ऐतिहासिक कदम बता रहे थे। वहीं, विपक्षी दल इसे मुस्लिमों को प्रताड़ित करने का कानून बता रहे हैं। 11 दिसंबर, 2019 को संसद में CAA को पारित किया गया था, जिसमें 125 वोट इसके पक्ष में पड़े थे और 105 वोट इसके खिलाफ थे। राष्ट्रपति द्वारा इस विधेयक को 12 दिसंबर 2019 को मंजूरी भी मिल गई थी।
CAA लागू होने के बाद नागरिकता देने का अधिकार पूरी तरह से केंद्र सरकार के पास आ गया है। इस कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी धर्म से जुड़े शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दे दी जाएगी। 31 दिसंबर 2014 तक भारत में आकर बसे सभी गैरमुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी।
Published on:
11 Mar 2024 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
