
indian currency notes
लखनऊ. चुनावी मौसम में लोग तरह-तरह के एजेंडे लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। इन सबके बीच लखनऊ में महापौर की एक प्रत्याशी ने दावा किया है कि जनता ने उन पर भरोसा जताया तो वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर सभी भारतीय नोटों पर छपवाने की मुहिम शुरू करेंगी। प्रत्याशी के संगठन ने दावा किया है कि चुनाव जीत जाने के बाद लखनऊ की जनता के सहयोग से नोटों पर नेताजी की तस्वीर छपवाने के लिए मुहिम शुरू की जाएगी।
आजाद हिन्द महासंघ ने उतारा प्रत्याशी
आजाद हिन्द महासंघ ने लखनऊ महापौर के प्रत्याशी के रूप में ज्योत्सना पाण्डेय के नाम का ऐलान किया है। महासंघ के संस्थापक अमित पाण्डेय ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर सभी भारतीय नोटों पर छपवाने की मांग के समर्थन में उन्होंने महासंघ का प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि लखनऊ के 25 लाख मतदाताओं का जन समर्थन हासिल करने के उद्द्येश्य से महासंघ ने मेयर चुनाव में हिस्सा लेने का निर्णय लिया है।
सरकारों पर नेताजी की उपेक्षा का आरोप
महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि वे उत्तर प्रदेश में पिछले पंद्रह वर्षों से नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उचित सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। महासंघ ने आरोप लगाया है कि नेताजी के प्रयास के कारण ही अंग्रेजों को देश छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा। इसके बावजूद सरकारों ने गांधीजी को अधिक महत्व दिया जबकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हमेशा उपेक्षा हुई। महासंघ ने दावा किया है कि लखनऊ की जनता के सहयोग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान की मांग उठाते हुए नोटों पर उनकी तस्वीर छपवाने के लिए मुहिम शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें - आम आदमी पार्टी में घमासान, बागी नेता ने घूसखोरी का आरोप लगाकर पार्टी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
Updated on:
05 Nov 2017 12:01 pm
Published on:
05 Nov 2017 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
