28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइएएस उमेश सिंह के खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज, फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मिलेगी पूरी जानकारी

राजधानी लखनऊ में आइएएस अफसर उमेश सिंह की पत्नी अनीता सिंह की एक सितंबर को संदिग्ध मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Sep 06, 2019

आइएएस उमेश सिंह के खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज, फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मिलेगी पूरी जानकारी

आइएएस उमेश सिंह के खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज, फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मिलेगी पूरी जानकारी

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में आइएएस अफसर उमेश सिंह की पत्नी अनीता सिंह की एक सितंबर को संदिग्ध मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। आइएएस की पत्नी अनीता सिंह के चचेरे भाई की तहरीर पर चिनहट कोतवाली में उमेश सिंह के खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक अनीता सिंह के माता-पिता के साथ ही उनके चचेरे भाई ने आइएएस उमेश सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। इसके साथ ही इन लोगों ने उमेश पर कई बेहद गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज

घरवालों की तहरीर पर चिनहट कोतवाली में उमेश सिंह के खिलाफ पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अनीता के चचेरे भाई राजीव सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। उमेश प्रताप सिंह के साले राजीव सिंह ने अपनी बहन के साथ मारपीट करने के साथ ही आरोपी के कई महिलाओं से संबंध होने के भी आरोप लगाए हैं। बता दें कि लखनऊ के चिनहट कोतवाली क्षेत्र में विकल्पखंड, गोमतीनगर मे सूडा निदेशक उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनीता (42) की रविवार एक सितंबर को घर में संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई थी। गोली उनके सीने से आर-पार हो गई थी।

एक दोस्त भी घर पर था मौजूद

घरवाले इस मौत को आत्महत्या बता रहे हैं। उस वक्त घर में उमेश प्रताप सिंह, बेटा आशुतोष सिंह, नौकर तुलसीराम और विकास नीचे के फ्लोर पर थे। आशुतोष का एक दोस्त भी घर पर मौजूद था। सहायक पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के मुताबिक, घटना दोपहर ढाई बजे के करीब की है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर एंगल से जांच कर रही है।

दो घंटे देरी से मिली पुलिस को सूचना

पुलिस का कहना है कि उसे सूचना दो घंटे देरी से मिली। मामले में पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में कोई साफ जानकारी मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को देर से देने, मौके से कोई सुसाइड नोट न मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अनीता की मौत के पीछे किसी साजिश की आशंका जताते हुए जांच की जा रही है। जांच पूरी हो जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।