
pgi police station
Lucknow Crime: प्लॉट में पड़ी मौरंग को फेंकने से मना करने पर कृष्ण कुमार के परिवार के साथ मारपीट की गई। पिता को बचाने के लिए बेटा हर्ष दौड़ पड़ा, जिसके सिर पर रॉड मारकर आरोपी भाग निकले। पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
Lucknow Crime Update: ऐसे हुआ बवाल
कल्ली पश्चिम निवासी कृष्ण कुमार ने भवन निर्माण के लिए सामग्री मंगाई थी। आरोप है कि प्लॉट में पड़ी मौरंग को मोहल्ले में रहने वाला सोना इधर-उधर फेंक रहा था। कृष्ण कुमार ने सोना को मौरंग फेंकने से मना किया। जिस पर किशोर ने घर जाकर माता-पिता को घटना की जानकारी दी। बेटे की डांटने का आरोप लगाते हुए कृष्ण कुमार पर पड़ोसी राजेश ने पत्नी के साथ मिल कर मारपीट शुरू कर दी। झगड़ा होते देख पिता कृष्ण कुमार को बचाने के लिए बेटा हर्ष आ गया। जिसके सिर पर राजेश ने, रॉड मार दी। वह बेहोश होकर गिर पड़ा। कृष्ण कुमार ने बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने दर्ज की मुकदमा
पीड़ित परिवार ने नजदीक के कोतवाली में सूचना दी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने सूचना दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की। पीजीआई कोतवाली में राजेश और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।
Published on:
07 Sept 2023 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
