
CM yogi
लखनऊ. राजधानी के विभूतिखंड में बीते दिनों दिनदहाड़े हुई कैशियर श्याम सिंह की हत्या व लूटकांड मामले में सीएम योगी ने सख्त तेवर अख्तियार किए हैं। आपको बता दें कि सीएम योगी ने हत्याकांड के 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुुराग भी नहीं लग पाया है। ऐसे में मामले में सीएम योगी ने वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए एसएसपी कलानिधि नैथानी से सख्त नाराजगी जताई है।
सीएम ने लगाई फटकार-
सीएम योगी ने पूछा कि आखिर एक साथ 15 सिपाहियों को छुट्टी देने वाले विभूतिखंड थाने के इंस्पेक्टर मथुरा राय को निलंबित क्यों नहीं किया है। एसएसपी इस सवाल का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। वहीं उन्होंने मामले में कार्रवाई को लेकर केवल इतना कहा कि खूनी लुटेरों की कई जगह सीसीटीवी कैमरों से तस्वीरें मिली हैं, जिसकी मदद से रूट चार्ट बनाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए पुलिस की 12 टीमें लगी हैं, जिसमें से कई टीमें गैर जनपद रवाना की गई हैं। 50 से अधिक बदमाशों की भूमिका खंगालने के साथ ही जेल में बंद अपराधियों से भी संपर्क किया गया है। लेकिन सीएम इससे संतुष्ट नजर नहीं आए और एसएसपी कलानिधि नैथानी का खूब फटकार लगाई। इसके तुरंत बाद एसएसपी ने विभूतिखंड के निवर्तमान इंस्पेक्टर मथुरा राय को भी निलंबित कर दिया।
थाने में होने के बावजूद घटनास्थल नहीं गए मथुरा राय-
कैशियर हत्या व लूटकांड में विभूतिखंड के पूर्व इंस्पेक्टर मथुरा राय पर आरोप है कि वारदात के वक्त थाना में मौजूद होने के बावजूद वह घटनास्थल पर क्यों नहीं गए? अधिकारी इस बात पर भी आश्चर्य कर रहे हैं कि सब जानने के बावजूद इंस्पेक्टर के खिलाफ एसएसपी ने कार्रवाई क्यों नहीं की।
Published on:
02 Nov 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
