
उन्नाव गैंग रेप पीड़ित के हादसे से जुड़ा बड़ा सबूत लगा CBI के हाथ, ट्रक ड्राइवर व क्लीनर ने खुला बड़ा राज, सेंगर की बढ़ी मुसीबत
लखनऊ.उन्नाव रेप पीड़िता (Unnao Gang Rape Case) के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले को लेकर सीबीआई (CBI) की टीम गुरुवार को केजीएमयू (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर पहुंची। केजीएमयू में करीब दो घंटे रही जांच टीम ने वहां क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में जाकर पहले पीड़िता और उसके वकील के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वहीं शुक्रवार को सीबीआई की कोर्ट में ट्रक ड्राइवर व क्लीनर की पेशी होगी। ट्रक के मालिक से गुरुवार को सीबीआई की टीम ने करीब पांच घंटा तक रायबरेली व फतेहपुर में पूछताछ की थी।
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को आज राबयरेली में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन(CBI) की कोर्ट में पेश किया जाएगा। ड्राइवर आशीष पाल और क्लीनर मोहन को कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई कोर्ट लाया जाएगा। जहां सीबीआई की टीम दोनों को कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी।
CBI ने बंद कमरे में दर्ज किए बयान
इसके बाद टीम ने ट्रॉमा मेडिसिन विभाग के एक वार्ड में पीड़िता की मां व वकील के परिजनों को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए। सीबीआई टीम केजीएमयू में सबसे पहले तीसरे तल पर बने क्रिटिकल केयर यूनिट में गई। टीम ने इलाज कर रहे डॉक्टरों से घायल वकील अौर पीड़िता दोनों के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। करीब आधे घंटे बाद टीम वहां से बाहर निकली और इसके बाद पीड़िता की मां व अन्य परिजनों को दूसरे तल पर बने ट्रॉमा मेडिसिन विभाग में बुलाया गया।
CBI ने गुरबक्शगंज थाने के निरीक्षक से की पूछताछ
वहीं सीबीआई टीम गुरुवार को गुरबक्शगंज थाने पहुंची। यहां निरीक्षक से एक घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद टीम बांदा रवाना हो गई। टीम यहां ट्रक के पूरे रूट को ट्रैक कर यहां पता लगा रही है कि ट्रक में मौरंग कहां से लदा और कहां डिलीवरी की थी। सीबीआई ने बुधवार को लखनऊ में दर्ज किये मुकदमे में पुलिस द्वारा रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाने में 29 जुलाई को दर्ज हत्या के मुकदमे को आधार बनाया है।
Updated on:
02 Aug 2019 01:01 pm
Published on:
02 Aug 2019 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
