27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिटायर जज के घर, प्रसाद इंस्टीट्यूट के मालिकों के ठिकानों पर सीबीआई का छापा, 6 पर केस

सीबीआई ने लखनऊ में रिटायर जज के घर से लेकर कई ठिकानों पर मारा छापा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dhirendra Singh

Sep 21, 2017

Cbi Prasad Insititute Raid

CBI Lucknow Raid Prasad Insititute

लखनऊ. दिल्ली सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट राजधानी में एक रिटायर जज, प्रसाद इंस्टीट्यूट व उनके मालिकों के घर पर छापेमारी की। सीबीआई ने यह कार्रवाई एजुकेशन इंस्टिट्यूट के फर्जी दस्तावेज से मान्यता, भ्रष्टाचार और कोर्ट में मामला पक्ष में लाने के प्रयास के दौरान साठ-गाठ के आरोप में की गई है। सीबीआई ने इस मामले में उड़ीसा के हाईकोर्ट के रियाटर जज आईएम कुद्दूसी, प्रसाद एजुकेशनल ट्रस्ट के बीपी यादव और पलाश यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई ने लखनऊ समेत करीब नौ ठिकानों पर छापेमारी की है। वहीं दिल्ली से एक करोड़ की डील करते हुए एक गिरफ्तारी भी की है। इसी के बाद जांच लखनऊ तक पहुंची।

प्रसाद इंस्टीट्यूट ट्रस्ट लखनऊ स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का संचालन करता है। इसका नाम उन 46 मेडिकल संस्थानों में शामिल है, जिसमें सरकार ने नए दाखिले के लिए रोक लगा दी थी। केंद्र ने मानकों के कारण एक या दो साल के लिए यहां प्रवेश पर रोक लगा रखी है। लेकिन प्रसाद एजुकेशनल ट्रस्ट के बीपी यादव और पलाश यादव ने इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी है। इसी मामले को सेटल करने के संबंध में सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली में एक शख्स द्वारा करीब एक करोड़ की घूस के लेते गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने दिल्ली में रियाटर जज आईएम कुद्दूसी, बीपी यादव, पलाश यादव, भावना पांडेय, सुधीर गिरी, विश्वनाथ अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इस सभी का संबंध प्रसाद एजुकेशन ट्रस्ट के कॉलेज की मान्यता वापस दिलाने की गैगकानूनी कोशिश सामने आया है।

सीबीआई ने बुधवार को लखनऊ में एल्डिको ग्रीन में रिटायर जज आईएम कुद्दूसी के आवास, ट्रस्ट का प्रबंधन देखने वाले बीपी यादव और पलाश यदाव समेत करीब आठ ठिकानों पर छापेमारी की। आरोप है कि बीपी और पलाश यादव बिचौलिओं की मदद से रिटायर जज तक पहुंचें थे। इन्हीं के जरिये वह कोर्ट में पहुंच का फायदा उठाकर भ्रष्ट और अवैध तरीकों से मामले को अपने पक्ष में कराना के प्रयास में थे।