
लखनऊ सहित यूपी के कई शहरों में इन मामलों को लेकर सीबीआई की रेड, मचा हड़कम्प
लखनऊ. सीबीआई ने मंगलवार को अवैध खनन, हथियारों की तस्करी, धन उगाही सहित अन्य बड़े आपराधिक मामलों में यूपी सहित कई राज्यों में छापेमारी की। यूपी में लखनऊ, कानपुर, हमीरपुर और सहारनपुर सहित प्रदेश के चार शहरों में सीबीआई ने छापा मारा तो हंगामा मच गया। लखनऊ में शुगर मिल घोटाले में सीबीआई ने मायावती सरकार में प्रमुख पद पर रहे पूर्व आईएएस अफसर नेताराम के आवास पर छापेमारी की। नेतराम मायावती सरकार में प्रमुख सचिव थे। इसके अलावा राजधानी में अन्य ठिकानों पर सीबीआई ने रेड मारी है। वहीं, सहारनपुर में टीम के निशाने पर खनन कारोबारी व पूर्व बसपा एमएलसी बसपा नेता इकबाल उर्फ बाला का ठिकाना रहा। बता दें कि सीबीआई की टीम ने देश की राजधानी दिल्ली में भ्रष्टाचार, अपराध और हथियारों की स्मगलिंग से जुड़े 30 केस दर्ज किए हैं, इसके चलते 19 राज्यों में करीब 110 स्थानों पर छापेमारी की गई।
यह भी पढ़ें : सीबीआई ने हमीरपुर में इस सपा नेता के ठिकाने पर मारा छापा
मंगलवार को सीबीआई की टीम ने छापेमारी की प्रक्रिया को बड़ी ही गोपनीयता से अंजाम दिया। सहारनपुर में सीबीआई बसपा नेता इकबाल, उसके मुंशी नसीम और उनके करीबी कहे जाने वाले सौरव मुकंद के घर पर भी छापेमारी की। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि सीबीआई की टीम ने फोर्स की मांग की थी, लेकिन बाद कहां गई और क्या किया कोई जानकारी नहीं है। छापेमारी के पीछे के कारणाें की अधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई, लेकिन माना जा रहा है कि मामला चीनी मिल खरीद घाैटाले से जुड़ा हुआ है।
Updated on:
09 Jul 2019 07:19 pm
Published on:
09 Jul 2019 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
