29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुलदीप मामले में तत्कालीन डीएम और दो एसपी पर सीबीआई ने की कार्रवाई की सिफारिश

बांगरमऊ के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Senger) प्रकरण की जांच कर रही सीबीआई टीम ने तत्कालीन डीएम समेत दो आईपीएस को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।

less than 1 minute read
Google source verification
kuldeep

kuldeep

लखनऊ. बांगरमऊ के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Senger) प्रकरण की जांच कर रही सीबीआई टीम ने तत्कालीन डीएम समेत दो आईपीएस को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। सीबीआई ने जिनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है, उनमें तत्कालीन डीएम अदिति सिंह, दो पूर्व एसपी नेहा पांडेय और पुष्पांजलि सिंह शामिल हैं। बता दें कि सेंगर पर रेप के आरोप साबित होने के बाद उसे जेल भेजा गया था।

तत्कालीन डीएम समेत इन अफसरों पर कार्रवाई की मांग

सीबीआई ने यूपी सरकार को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस मामले में तत्कालीन डीएम अदिति सिंह, एसपी नेहा पांडेय और पुष्पांजलि की ओर भी लापरवाही बरती गई और इन पर कार्रवाई की जाए। इनमें आईएएस अफसर अदिति सिंह 24 जनवरी से 26 अक्टूबर तक उन्नाव की डीएम रही थीं। आईपीएस नेहा पाण्डेय दो फरवरी 2016 से 26 अक्टूबर 2017 तक एसपी रहीं। 27 अक्टूबर 2017 से 30 अप्रैल 2018 तक पुष्पांजलि सिंह एसपी रहीं। अदिति फिलहाल हापुड़ की डीएम हैं. पुष्पांजलि सिंह फिलहाल एसपी (रेलवे गोरखपुर) हैं। नेहा पांडे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईबी में तैनात हैं।

ये भी पढ़ें:भ्रष्ट अफसरों पर गिरी गाज, चिकित्सा उपकरणों की खरीद में गड़बड़ी करने वालों पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा