
सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं का परिणाम शाम 4 बजे होगा घोषित, ऐसे देखें अपना रिजल्ट
लखनऊ.यूपी बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब CBSE बोर्ड की परीक्षा के परिणामों का दौर चल रहा है। अभी कुछ दिनों पहले सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं की कक्षा का परिणाम घोषित हुआ था। जिसमें कई परीक्षार्थियों ने जिले भी टॉप किए थे। अब सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं का परिणाम घोषित हो चुका है। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं के सभी छात्र व छात्राएं तांक लगाएं बैठे थे कि कब जल्दी परिणाम देखें। दसवीं के छात्रों को अपने परिणामों का बेसब्री से इंतिजार कर रहे थे। मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप द्वारा CBSE 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने का समय बता दिया गया था।
कुल 1638428 विद्यार्थियों ने भाग लिया
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 1638428 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। अब देखना ये है कि CBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कितने परीक्षार्थी पास होते हैं और कितने फेल होते हैं और कितने परीक्षार्थी टॉप की श्रेणी में आते हैं। CBSE 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने का समय तो निर्धारित हो ही गया है। अब केवल परिणाम देखना बांकी रह गया है। जिसका इंतजार सभी परीक्षार्थी कर रहे हैं।
ऐसे चेक करें अपना परिणाम
1. CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या results.nic.in पर जाएं।
2. Class 10 Exam Results’लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें।
4. इसके बाद परिणाम आपके सामने आ जाएगा।
5. भविष्य की जरूरत के लिए आप रिजल्ट को सेव कर सकते हैं यो प्रिंटआउट ले सकते है।
16 लाख छात्रों को बहुत बड़ी राहत मिली थी
आपको बता दें कि CBSE CLASS 10th की गणित की परीक्षा का लीक होने का मामला भी सामने आया था। लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने निर्देश दिया था कि 10वीं कक्षा की गणित की परीक्षा दोवारा नहीं कराई जाएगी। जिससे बोर्ड के इस फैसले से 16 लाख छात्रों को बहुत बड़ी राहत मिली थी।
Updated on:
29 May 2018 03:08 pm
Published on:
29 May 2018 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
