
CBSE: कोरोना के खतरे से नहीं होगी 12वीं की परीक्षा, प्रमोट किए जाएंगे सभी स्टूडेंट्स!
लखनऊ. लॉकडाउन के कारण कई परीक्षाएं टल गई हैं। देश भर में स्कूल, कॉलेज और शैक्षिक संस्थान बंद हैं। उत्तर प्रदेश में जुलाई-अगस्त से पहले स्कूल खोलने की योजना नहीं है। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड (CBSE) की तरफ से फैसला किया गया है कि 12वीं के छात्रों को बिना परीक्षा ही प्रमोट कर दिया जाए। छात्रों को बाद में बोर्ड एग्जाम देने का ऑप्शन मिल सकता है। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए परीक्षा का आयोजन मुश्किल है। अभिभावकों ने परीक्षा रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट ने भी सीबीएसई को मंगलवार तक परीक्षा रद्द करने को लेकर फैसला लेने को कहा है।
लॉकडाउन के कारण स्थगित हुई परीक्षा
कोरोनावायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण देशभर में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शैक्षिक संस्थान बंद हैं। पूरे देश में परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश समेत तमाम अन्य राज्यों में पहली से लेकर नौवीं क्लास तक और 11वीं क्लास के छात्रों को परीक्षा के बगैर ही अगली क्लास में प्रमोट किया गया है।
Published on:
21 Jun 2020 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
