
रुड़की स्थित इस फैक्ट्री से तिरुपति मंदिर के लिए घी की सप्लाई होती थी
Tirupati Laddu controversy:तिरुपति मंदिर में प्रसादम (लड्डू) के लिए उत्तराखंड के रुड़की स्थित भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी मिल्क प्राइवेट लिमिटेड से घी की सप्लाई होती थी। घी में मिलावट का मामला पूरे देश में सुर्खियों पर है। इसी बीच दो दिन पहले ही आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड की संयुक्त टीमों ने इस घी की फैक्ट्री में छापेमारी की थी। उत्तराखंड के खाद्य संरक्षा विभाग ने रविवार को फैक्ट्री का निरीक्षण कर केंद्र को रिपोर्ट भेजी थी। रिपोर्ट मिलते ही सोमवार को तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने फैक्ट्री पहुंचकर मिलावटी घी प्रकरण की हर एंगल से पड़ताल की। हालांकि अपनी कार्रवाई को लेकर केंद्रीय टीम में कोई बात सार्वजनिक नहीं की । बताया जा रहा है कि टीम ने फैक्ट्री में उत्पादन बंद होने की टाइमिंग की जांच की। टीम जानना चाहती थी कि कहीं घी उत्पादन, लड्डू विवाद सामने आने के बाद तो बंद नहीं किया गया। इधर, राज्य के खाद्य संरक्षा आयुक्त डॉ.आरके सिंह के मुताबिक केंद्रीय टीम आने की जानकारी तो है। दल ने स्थानीय या राज्य स्तर पर संपर्क नहीं किया।
तिरुपति मंदिर में प्रसाद के लड्डुओं में प्रयोग किया गया मिलावटी घी उत्तराखंड के रुड्की स्थित भगवानपुर फैक्ट्री से सप्लाई किया गया था। इसी को देखते हुए आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड की टीमों ने रविवार को इस फैक्ट्री में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। इस फर्म से टीम ने दो साल का ब्योरा मांगा है।साथ ही इस फैक्ट्री का लाइसेंस रद करने की तैयारी चल रही है।
तिरुपति के लड्डुओं के लिए रुड़की की इस फैक्ट्री से घी सप्लाई होता था। यह डेयरी भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के केंद्रीय लाइसेंस के तहत संचालित हो रही है। शुरुआती निरीक्षण में सामने आया कि बीते कुछ समय से डेयरी में कुछ काम नहीं हो रहा था। डेयरी संचालक भी मौके पर नहीं मिले। रविवार को पहुंची टीम को मौके पर केवल दो कर्मचारी ही मिले थे। मौके पर उत्पादन नहीं हो रहा था। संभावना ये जताई जा रही है कि तिरुपति प्रसादम में मिलावट का मामला सार्वजनिक होने के बाद ही ये फैक्ट्री बंद कर दी गई होगी।
Published on:
08 Oct 2024 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
