27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई मासूम लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है चंद्रशेखर रावण, स्विट्जरलैंड में रहने वाली लड़की ने लगाया गंभीर आरोप

स्विट्जरलैंड में पीएचडी कर रहीं एक भारतीय लड़की ने चंद्रशेखर आजाद पर धोका देने का आरोप लगाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Chandrashekhar Azad

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

लड़की ने सोशल मीडिया साइट X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ यही झूठे आंशू दिखा दिखा कर मुझे विश्वास करने पर मजबूर कर दिया !! मेरी गलती सिर्फ इतनी थी की मैंने इन्हें सच्चा आंदोलनकारी इंसान मान लिया और साथ देने खड़ी हो गई !! जिस समाज से में इतना प्यार करती हूँ विदेश में रहकर भी उनके लिए सोचती हूँ उन्ही नज़रों में मुझे झूठा साबित कर दिया !! मैंने एक सच्ची लड़की होने की बहुत सज़ा भुगत ली मेरी मानसिक पीड़ा यहां अकेले रह कर ख़ुद को सम्भालना सिर्फ में ही जानती हूँ !! अब कभी जीवन में किसी मर्द पर भरोसा नहीं कर पाऊंगी इसलिए शादी रिश्ते जैसी चीज़ो से बहुत दूर हो चुकी हूँ !! अब मेरा बचा हुआ जीवन देश और समाज को समर्पित !!  मैं झूठे आरोप झेल झेल के थक गई हूँ अब जब भी कुछ अच्छा करती हूँ लोग मेरा चीरहरण करना शुरू कर देते है !! एक लड़की होने की खूब सजा मिल रही है मुझे !! जैसे पूरा समाज बेवक़ूफ़ बन रहा है में भी बन गई !! मैंने तो पूरी ईमानदारी से दूसरे देश में रहकर भी साथ निभाया था यही सोच के त्याग था की समाज के लिए दोनों मिलकर कुछ अच्छा करेंगे !! “