27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तोड़फोड़ और पुलिस पर हमले के मामले में रीता बहुगुणा जोशी समेत 9 पर आरोप तय, 20 अगस्त से गवाही शुरू

Charges levied against Rita Bahuguna Joshi and 9 others in MPMLA court- एमपीएमएलए कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) समेत 9 पर छह साल पुराने मामले में आरोप तय किए हैं। इस नामजद लोगों की लिस्ट में राज बब्बर (Raj Babbar) भी शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
Rita Bahuguna Joshi

Rita Bahuguna Joshi

लखनऊ. Charges levied against Rita Bahuguna Joshi and 9 others in MPMLA court. एमपीएमएलए कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) समेत 9 पर छह साल पुराने मामले में आरोप तय किए हैं। इस नामजद लोगों की लिस्ट में राज बब्बर (Raj Babbar) भी शामिल हैं। रीता बहुगुणा जोशी समेत सभी 9 के खिलाफ 17 अगस्त, 2015 को कांग्रेस पार्टी के धरना प्रदर्शन में हिंसा और तोड़फोड़ मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। कोर्ट ने सभी आरोपियों पर आरोप तय किए हैं। 20 अगस्त को मामले की सुनवाई होगी।

राजधानी लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने रीता बहुगुणा जोशी, राज बब्बर, शैलेंद्र तिवारी समेत 09 आरोपियों पर धरना प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ और पुलिस पर हमले के मामले में शुक्रवार को आरोप तय कर दिए। आरोपी मधुसूदन मिस्त्री, निर्मल खत्री के कोर्ट में मौजूद न होने के चलते इनकी पत्रावली अलग करने का आदेश कोर्ट ने दिया है। तीन फ़रार आरोपियों शारिक अली, पप्पू खान, राजकुमार लोधी को फरार घोषित करते हुए इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के साथ कुर्की की कार्यवाही से पहले की नोटिस भी जारी करने का आदेश है।

यह है मामला

छह साल पहले लखनऊ के लक्ष्मण पार्क मेला स्थल पर कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन के दौरान बवाल हुआ था। मेला स्थल से विधानसभा के घेराव के लिए आरोपी निकले थे। संकल्प वाटिका के पास पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बवाल और बढ़ गया। पुलिस पर पथराव हुआ। इस दौरान तत्कालीन एसडीएम पूर्वी, एसपी पूर्वी, सीओ ट्रैफिक समेत कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे। 17 अगस्त 2015 को हजरतगंज थाने में सबइंस्पेक्टर प्यारेलाल ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं, विवेचना के बाद पुलिस ने रीता बहुगुणा जोशी, राज बब्बर,निर्मल खत्री, शैलेंद्र तिवारी,प्रदीप जैन आदित्य समेत अन्य को आरोपी बनाते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी जिस पर आज कोर्ट ने आरोप तय किए हैं।

ये भी पढ़ें: OM Prakash Rajbhar: भागीदारी संकल्प मोर्चा के जरिए किंगमेकर की भूमिका निभाना चाहते हैं ओमप्रकाश राजभर

ये भी पढ़ें: Raj Kundra Case: सामने आया अरविंद श्रीवास्तव, खुद को बताया बेकसूर