
Cheap rate house land: अगर आप पॉश इलाके में घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एलडीए अपनी विभिन्न योजनाओं में खाली पड़े प्लॉटों का आवंटन करने की योजना तैयार कर रहा है। इन प्लॉटों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा। ऐसे में एलडीए की योजनाओं में प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका है।
हर योजना में लगभग 150 प्लॉट खाली
एलडीए के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमान है कि एलडीए की हर योजना में औसतन 150 प्लॉट रिक्त पड़े हुए हैं। जिन्हें लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा। ऐसे में जो लोग एलडीए का प्लॉट लेना चाहते हैं उनके पास मौका है और वह प्लाट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद लॉटरी सिस्टम से प्लॉट का आवंटन किया जाएगा।
जांच के बाद आवंटित होंगे प्लॉट
Cheap rate house land: एलडीए की विभिन्न योजना में खाली पड़े जिन प्लाटों को एलडीए आवंटित करने की योजना तैयार कर रहा है। उसको लेकर ये जांच भी की जा रही है कि यह प्लाट विवादित तो नहीं है। यानी कि रिक्त प्लाट पर पूर्व में आवंटन तो नहीं किया गया है। यदि प्लाटों का आवंटन किया गया है तो उसकी रजिस्ट्री अभी तक क्यों नहीं की गई है इसकी जांच भी एलडीए के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी, साथ ही यह भी देखा जाएगा कि एलडीए की योजना में खाली पड़े प्लाट विवादित क्षेत्र में तो नहीं है।
लॉटरी से आवंटित होंगे प्लॉट
विभिन्न योजनाओं में एलडीए के खाली पड़े प्लॉटों को सूचीबद्ध करने के बाद जनहित में सूचना जारी की जाएगी। जिसमें एलडीए की किस योजना में कितने प्लॉट खाली हैं का ब्यौरा शामिल होगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉटरी की तारीख तय होगी। फिर जो भाग्यशाली आवेदक के नाम की लॉटरी निकलेगी उनके नाम पर प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। आवंटन होने के बाद प्लॉट की रजिस्ट्री की जाएगी।
एलडीए वीसी ने दिए निर्देश
एलडीए वीसी अक्षय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एलडीए की विभिन्न योजनाओं में खाली पड़े प्लाटों पर आए दिन फर्जीवाड़े की घटनाएं होती हैं। इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वह एलडीए की योजना में खाली पड़े प्लाटों की लिस्ट तैयार करें। विवरण तैयार होने के बाद लाटरी के माध्यम से प्लाटों का आवंटन किया जाएगा
Updated on:
28 Feb 2022 10:58 am
Published on:
28 Feb 2022 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
