इन दिनों शराब पीना एक ट्रेंड बनता जा रहा है। लेकिन शराब की बढ़ती हुई कीमतें लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। एक ओर जहां मदिरा की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुए जा रही है तो वहीं देश और दुनिया में कई ऐसी शराब हैं जिसकी कीमत किसी भी आम आदमी के बजट में हो।
इन दिनों शराब पीना एक ट्रेंड बनता जा रहा है। लेकिन शराब की बढ़ती हुई कीमतें लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। एक ओर जहां मदिरा की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुए जा रही है तो वहीं देश और दुनिया में कई ऐसी शराब हैं जिसकी कीमत किसी भी आम आदमी के बजट में हो (Alcohol at Cheap Rates)। हम आपको कुछ ऐसी शराब, बियर और यह कहां मिलेगी, के बारे में बताएंगे जिसे खरीदना किसी भी व्यक्ति के बजट में है। यहां तक कि कोक की कीमत में भी आप शराब खरीद सकते हैं।
भारत में ही आप सस्ती शराब का लुत्फ उठा सकते हैं। भारत के गोवा राज्य के वेगेटर बीच पर आपको शराब पानी की तरह बिकती हुई दिखेगी। यहां मिलने वाली शराब के लिए आपको अपने बजट को देखने की जरूरत नहीं है। किंगफिशर, हंटर, 100 थाउजेंड जैसे बियर आपको कम दाम में मिल जाएंगे। इसके अलावा भारत के अधिकांश हिस्सों में मिलने वाली शराब तो 50 रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएगी।
115 रुपये की 700 एमएल बोतल
दिल्ली के ठेकों पर आज से दो माह पहले 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ शराब बिक रही थी। वर्तमान में दर इससे आगे पीछे है। शिवस रीगल (Chivas Regal) की एक बोतल 1,890 रुपये मिल रही है। जबकि शिवस रीगल का एमआरपी 2,920 रुपये है। ग्लेनलाइवेट (Glenlivet) जैसे प्रीमियम ब्रांड की 700 एमएल वाली बोतल 115 रुपये की मिल रही है, जबकि एमआरपी 7,415 रुपये है।
नई एक्साइज पॉलिसी (New Excise Policy) के अनुसार, कई ब्रांड्स की शराब सस्ती हो गई है। लाइसेंस फीस में साढ़े सात फीसदी की बढोत्तरी की गई है। हालांकि, शराब के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।