
Cash की कमी हो जाए या कभी Emergency पड़ जाए ऐसी में कभी पैसों की जरूरत होती है. जिसके लिए हर व्यक्ति को परेशान होना पड़ता है. जब गारंटी के तौर पर गिरवी रखने के लिए कुछ न हो, तो भी पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता है. यह एक अनसिक्योर्ड लोन है. जिसमें किसी तरह की गारंटी नहीं दी जाती.
कैसे मिलता है पर्सनल लोन
पर्सनल लोन व्यक्ति की आमदनी के हिसाब से उसकी कर्ज चुकाने की क्षमता को देख कर दिया जाता है. लोन अप्रूव करने से पहले बैंक आपकी Income और क्रेडिट स्कोर (सिविल स्कोर) की जांच करके कर्ज मंजूर करता है.
कौन कौन से काम के लिए मिलता है पर्सनल लोन
भारत में व्यक्तिगत ऋण यानी पर्सनल लोन शादी करने, मकान रेनोवेशन, मेडिकल इमरजेंसी, फीस, हॉस्टल खर्च, उधार देने इत्यादि कामों के लिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.
Interest (ब्याज ) कितना लगेगा
आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं, तो इसके पहले आपको अलग-अलग लेंडर की ब्याज दरों की तुलना कर लेनी चाहिए. पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले लेंडर्स की तुलना के साथ ही प्रोसेसिंग टाइम और अन्य सुविधाओं और छिपे हुए शुल्क के साथ-साथ उनकी ब्याज दरों की तुलना भी कर लेनी चाहिए. किसी भी तरह के वित्तीय तनाव से बचने के लिए यह जरूरी है कि पर्सनल लोन उतना ही लिया जाए, जितनी जरूरत है और जिसे आसानी से चुकाया जा सके. बड़ा अमाउंट लेने और फिर भुगतान में देरी करने में कोई समझदारी नहीं है.
5 लाख तक लोअन तुरंत लें
अगर सिविल अच्छा है। सैलरी ठीक है। तो आपको 5लाख तक का पर्सनल लोन तुरंत मिल सकता है। पत्रिका ने 25 बैंकों की एक लिस्ट तैयार की है. 5 साल का समय चुकाने के लिए और 5 लाख रुपये के पर्सनल लोन पर अलग अलग बैंक के द्वारा दी जा रही ब्याज के हिसाब से जोड़ा गया है।
BSE यानी शेयर मार्केट में लिसटेड कंपनी
ऊपर दिये गए ऐसे बैंक या कंपनी हैं जो BSE पर लिस्टेड हैं. ये ब्याज दरें सभी बैंको की वेब साइट के हिसाब से दिए गए हैं। जो कि 31 जनवरी 2022 तक के हैं। 5 साल की अवधि के साथ 5 लाख रुपये के लोन के लिए ब्याज दर के आधार पर ईएमआई की गणना की गई है. इस चार्ट में कहीं भी प्रोसेसिंग फीस का ज़िक्र हमने नहीं किया है। वो हर बैंक के पास खुद का अधिकार क्षेत्र होता है।
Updated on:
03 Feb 2022 12:48 pm
Published on:
03 Feb 2022 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
