30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे सस्ता पर्सनल लोन, Bank ब्याज लिस्ट जारी, Personal Loan बिना गारंटी सबको मिलेगा

Sasta Personal Loan कभी भी पैसों की इमरजेंसी जरूरत हो और गिरवी रखने के लिए भी कुछ न हो। ऐसे में सिर्फ पर्सनल लोन ही काम आता है। कई बार ये लोन बहुत महंगा भी हो जाता है। तो कई बार प्रोसेसिंग फीस ही बहुत ज्यादा होती है। पत्रिका आपको आज बताने जा रहा है कि कौन सा बैंक है जो सबसे कम ब्याज पर पर्सनल लोन दे रहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Apr 11, 2022

sabse_sasta_personal_loan_bank.jpg

Symbolic Photo of Personal Loan Bank List to Lowet Interest

Cheapest Personal Loan आप किसी भी तात्कालिक जरूरत जैसे शादी, होम रेनोवेशन, मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन आदि के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं. अगर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं, तो इसके पहले आपको अलग-अलग बैंक में ब्याज दरों की तुलना कर लेनी चाहिए. साथ ही प्रोसेसिंग टाइम और अन्य सुविधाओं और छिपे हुए शुल्क के साथ-साथ उनकी ब्याज दरों की तुलना भी कर लेनी चाहिए. किसी भी तरह के वित्तीय तनाव से बचने के लिए यह जरूरी है कि पर्सनल लोन उतना ही लिया जाए। जितनी जरूरत है और जिसे आसानी से चुकाया जा सके. बड़ा अमाउंट लेने और फिर भुगतान में देरी करने में कोई समझदारी नहीं है.

Bank List for Personal Loan

25 बैंकों की एक लिस्ट तैयार की है. 5 साल का समय चुकाने के लिए और 5 लाख रुपये के पर्सनल लोन पर अलग अलग बैंक के द्वारा दी जा रही ब्याज के हिसाब से जोड़ा गया है।

BSE listed Company
ऊपर दिये गए ऐसे बैंक या कंपनी हैं जो BSE पर लिस्टेड हैं. ये ब्याज दरें सभी बैंको की वेब साइट के हिसाब से दिए गए हैं। जो कि 31 दिसंबर 2021 तक के हैं। 5 साल की अवधि के साथ 5 लाख रुपये के लोन के लिए ब्याज दर के आधार पर ईएमआई की गणना की गई है. इस चार्ट में कहीं भी प्रोसेसिंग फीस का ज़िक्र हमने नहीं किया है। वो हर बैंक के पास खुद का अधिकार क्षेत्र होता है।

यह भी पढे: MSME बिजनेस करने वाले इन 4 पेपर को लेकर Bank जाएँ, तुरंत मिलेंगे लाखों रु

Story Loader