19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपका कमरा पतंजलि योगपीठ में इलाज के लिए बुक हो गया है, 15000 हजार भेज दीजिये, कुछ इस तरह कर रहे ठगी

यूपी में जालसाजों का बढ़ा दायरा, कई लोगो को बना चुके हैं शिकार, रिसॉर्ट बुकिंग के नाम पर ठगी, दो महीने में तीसरा मामला

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 12, 2023

रिसॉर्ट बुकिंग के नाम पर ठगी

रिसॉर्ट बुकिंग के नाम पर ठगी

दो महीने में इस तरह के तीसरे मामले में पतंजलि योगपीठ के नाम पर एक व्यक्ति से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर 15,000 रुपये की ठगी की गई है। आशियाना थाने में दर्ज एक मामले में एसपी गुप्ता ने कहा कि वह अपने और अपनी पत्नी के इलाज के लिए पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की वेबसाइट का पता ढूंढ रहे थे और गूगल पर एक नंबर मिला।

उन्होंने नंबर डायल किया और योगपीठ में कमरा बुक करने के लिए 15,000 रुपये जमा करने को कहा। उन्होंने आगे कहा, "हरिद्वार पहुंचने के बाद, हम योगपीठ पहुंचे और कहा गया कि हमारे नाम से कोई बुकिंग नहीं है। मैंने उसी के बारे में पूछताछ करने के लिए मोबाइल नंबर डायल किया और उस व्यक्ति ने फोन काट दिया और बाद में उसे बंद कर दिया। पता चला कि मुझे धोखा दिया गया था।

इंस्पेक्टर लखनऊ साइबर सेल रंजीत राय ने बताया कि जालसाज इंटरनेट पर रिसॉर्ट या होटल सर्च करने वालों को ठग रहे हैं। जब कोई व्यक्ति होटल खोजता है, तो साइटों के कुछ विकल्प सामने आते हैं। ठगों द्वारा लोगों को ठगने के लिए कई पेज तैयार किए जाते हैं। जब लोग इन पेजों के जरिए अपना विवरण डालते हैं और ऑनलाइन पैसे का भुगतान करते हैं, तो वे पाते हैं कि उनकी रिसॉर्ट बुकिंग की पुष्टि हो गई है। लेकिन उनका पैसा ठगों के खाते में चला जाता है।

इसे भी पढ़े :

घर से नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर ले गया टीचर, फिर दोस्त के साथ मिलकर जबरन पिलाई शराब

राजधानी के ये दो मामले जो रहे चर्चा में रहे

.पहला मामला इंदिरा नगर से था, जहां पर एक बुजुर्ग से पतंजलि हरिद्वार में इलाज के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने के नाम पर 44,400 रुपये का फ्रॉड किया गया।उन्होने इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और साइबर क्राइम सेल में की है।

.दूसरा मामला गोमती नगर का था पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में बुकिंग के नाम पर ₹1,26,000 रुपये की ठगी हुई। गोमतीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की सहायता से पड़ताल शुरू कर दी है।