
Lucknow Sarojini Nagar Building Incident
Lucknow Sarojini Nagar Building Incident: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरोजनी नगर हादसे की गंभीरता को देखते हुए इसकी गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता गृह सचिव डॉ. संजीव गुप्ता करेंगे, जबकि आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव बलकार सिंह और लोक निर्माण विभाग (मध्य क्षेत्र) के मुख्य अभियंता विजय कनौजिया को सदस्य नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समिति को हादसे के कारणों की तह तक जाने और घटना की समग्र रूप से जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरोजनीनगर में व्यावसायिक भवन गिरने की घटना बेहद दुखद है, और इसके पीछे के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाना आवश्यक है। समिति को अपनी रिपोर्ट शीघ्र शासन को सौंपने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे से लौटते ही एयरपोर्ट से सीधे लोकबंधु अस्पताल जाकर हादसे में घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इसके बाद अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक की और घटना की जांच के लिए समिति के गठन का निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री ने समिति को निर्दिष्ट किया कि वह घटना की जड़ तक पहुंचे और यह सुनिश्चित करे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करें और जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपें।
समिति को घटना के कारणों की जांच करने के लिए पूर्ण स्वतंत्रता दी गई है। इसमें प्रशासनिक और तकनीकी विशेषज्ञों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है ताकि दुर्घटना के पीछे के सभी संभावित कारणों को समझा जा सके। सरकार ने इस जांच को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
Published on:
09 Sept 2024 07:37 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
