Sanjeev Maheshwari Murder Case Update : घायल बच्ची लक्ष्मी,पुलिसकर्मी से मिल रहे CM,घायल बच्ची,पुलिसकर्मी से कर रहे मुलाकात। पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर रहे सीएम योगी,डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ,एडीजी जोन और जिलाधिकारी मौजूद,सीएम योगी ने घायल बच्ची का चॉकलेट दी।
संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड से जुड़ा मामला
फायरिंग में घायल बच्ची का एक्स-रे आया सामने। बच्ची के सीने में लगी गोली एक्स-रे में दिखाई दे रही,हॉस्पिटल में बच्ची का लगातार चल रहा है इलाज,कोर्ट में फायरिंग के दौरान मासूम को लगी थी गोली,साथ में बच्ची की मां नीलम भी हुई थी घायल। कोर्ट में फायरिंग में जख्मी हुई बच्ची का एक्स-रे आया सामने। बच्ची के सीने में लगी गोली एक्स-रे में दे रही दिखाई। हॉस्पिटल में बच्ची का लगातार चल रहा है इलाज।