28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण के 200 नये मामले आये हैं : अमित मोहन प्रसाद

प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,22,29,714 तथा दूसरी डोज 11,87,02,036 दी गयी

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 05, 2022

कोरोना संक्रमण के 200 नये मामले आये हैं : अमित मोहन प्रसाद

कोरोना संक्रमण के 200 नये मामले आये हैं : अमित मोहन प्रसाद

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,48,079 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 200 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 10,49,90,815 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 461 लोग तथा अब तक कुल 20,43,126 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 2,364 एक्टिव मामले है।

प्रदेश में कल 4 मार्च, 2022 को एक दिन में 6,58,627 वैक्सीन की डोज दी गयी है

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 04 मार्च, 2022 को एक दिन में 6,58,627 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,22,29,714 तथा दूसरी डोज 11,87,02,036 दी गयी।


15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,27,29,336 तथा दूसरी डोज 52,77,935 दी गयी है

उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,27,29,336 तथा दूसरी डोज 52,77,935 दी गयी है। कल तक 22,95,046 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 29,12,34,067 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

इसे भी पढ़े: KGMU का रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग बना प्रदेश का पहला ‘सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस’

इसे भी पढ़े: राजभवन में तीनदिवसीय शाक-भाजी व लगी पुष्प प्रदर्शनी,युवाओं में दिखा जोश

इसे भी पढ़े: फिक्की फ्लो ने दिव्या दत्ता की "मी एंड माँ "के बुक को किया लॉन्च

इसे भी पढ़े: गंगा का पानी आचमन तो दूर नहाने लायक भी नहीं- आराधना मिश्रा मोना