30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगलों में बबली कोल गिरोह के डकैत पुलिस के हथियारों से ही बरसा रहे गोलियां!

चित्रकुट के जंगलों में पुलिस पर उन्हीं के हथियार से फायरिंग कर रहे बबली कोल गिरोह के डकैत।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dhirendra Singh

Sep 05, 2017

Babuli Kol Gang

chitrakoot Babali Kole

लखनऊ. चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मड़वरिया जंगलों में पुलिस और बबली कोल गिरोह के डकैतों के बीच मुठभेड़ जारी है। गत दिनों इसी मुठभेड़ में शहीद दारोगा जेपी सिंह को गोली मारने वाले डकैत शारदा कोल को पुलिस ने मार गिराया। इसके पास से पुलिस बल की एक राइफल भी बरामद हुई। वहीं चंद घंटों बाद ही मुठभेड़ में गिरोह के एक दूसरे डकैत किशोरा को गिरफ्तार कर लिया।

बबली और लवलेश को सुरक्षित स्थान पर ले गए डकैत
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से गिरोह के सरगना बबली कोल और लवलेश घायल हो गए थे। सोमवार को पकड़े गए डकैत किशोरा के पास से पुलिस ने एक बंदूक व सात कारतूस बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि वह बबली कोल गैंग का डकैत है। इस दौरान पता चला कि किशोरा और साथी डकैत रजोला चौधरी ने ही बबली कोल और लवलेश को गोली लगने के बाद इलाज में मदद कर रहे थें। इन दोनों ने मिलकर बबली और लवलेश को सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचाया था।

शहीद दारोगा का बदला शारदा की मिली मौत
पुलिस के मुताबिक 24 अगस्त को मुठभेड़ के दौरान शारदा कोल ने ही शहीद दारोगा जेपी सिंह पर गोली चलाई थी। इसके बाद घायल दारोगा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात शारदा कोल को मारकर साथी को जान का बदला ले लिया। शारदा कोल पर 12 हजार रुपये का इनाम भी था।

डकैत के पास मिली पुलिस से लूटी राइफल
पुलिस की गोली से मारे गए कुख्यात डकैत के पास पुलिस से ही लूटी गई राइफल बरामद हुई। बताया जा रहा है कि यह राइफल बांदा के किसी सिपाही की है जिसे काफी समय पहले डाकू पप्पू यादव ने लूटा था। इसके पहले भी मुठभेड़ के दौरान बरामद राइफल पुलिस की ही निकली थी। पुलिस का कहना है कि पूर्व में डकैतों द्वारा पुलिस से लूटे गए असलहें डाकैत ठोकिया गैंग से बलखड़िया के पास पहुंचे थें। इसके बाद यह असलहें बबली कोल गैंग के सक्रिय डकैत को दिए गए। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।