1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘धनतेरस’ पर CM अखिलेश की खास योजना, खिल जाएंगे बच्चों के चेहरे

इस योजना पर यूपी सरकार करीब 115 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Srivastva

Oct 26, 2016

akhilesh

akhilesh

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 28 अक्टूबर को ‘धनतेरस’ पर्व पर सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों को एक थाली और गिलास उपहार स्वरुप देंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले करीब एक करोड़ 25 लाख बच्चों को ‘मिड डे मील’ खाने के लिए स्टील की थाली और एक गिलास दिया जायेगा। सरकार इस योजना पर करीब 115 करोड़ रुपये खर्च करेगी। थाली और गिलास की कीमत करीब 113 रुपये है।

मुख्यमंत्री 28 अक्टूबर को लखनऊ के कुछ बच्चों को बर्तन देकर इस योजना की शुरुआत करेंगे। जबकि गांव और तहसीलों में अधिकारी इसी दिन बच्चों को उपहार वितरित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि बर्तनों की आपूर्ति के लिए मुरादाबाद, नोएडा और लखनऊ की कम्पनियों को चुना गया है।

akhilesh yadav


इस संबंध में सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री अजय कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मिड डे मील योजना के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को भोजन ग्रहण करने के लिए नियमित एक थाली और गिलास का सेट उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। सिंह ने इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक थाली और एक गिलास का सेट विकास खण्ड या नगर क्षेत्र स्तर पर उप्लब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद की प्रत्येक तहसील स्तर पर कम से कम 5 विद्यालय परिसर में 28 अक्टूबर को बर्तन वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया जाये। जिसमें जनपद के जिलाधिकारी के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी और जनपद के अन्य विभागों के अधिकारी विद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर बर्तन वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करें।

सिंह ने कहा कि कार्यक्रम हेतु ऐसे स्थलों का चयन प्राथमिकता पर किया जाये जिनमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय एक ही प्रांगण में संचालित हों। उन्होंने निर्देश दिए कि बर्तन वितरण के शुभारम्भ होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए और विद्यालय प्रांगण में आयोजित बर्तन वितरण कार्यक्रम के सफल संचालन के दृष्टिगत जन प्रतिनिधिगण सांसद, विधायक, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, नगर निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधिगण को ससम्मान आमंत्रित कर आवश्यक सहभागिता प्राप्त की जाये।