इस संबंध में सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री अजय कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मिड डे मील योजना के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को भोजन ग्रहण करने के लिए नियमित एक थाली और गिलास का सेट उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। सिंह ने इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक थाली और एक गिलास का सेट विकास खण्ड या नगर क्षेत्र स्तर पर उप्लब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद की प्रत्येक तहसील स्तर पर कम से कम 5 विद्यालय परिसर में 28 अक्टूबर को बर्तन वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया जाये। जिसमें जनपद के जिलाधिकारी के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी और जनपद के अन्य विभागों के अधिकारी विद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर बर्तन वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करें।