22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपाल यादव ने कहा- आपसे 3 साल संपर्क में रहा, CM योगी बोले, आप तो अब भी हमारे संपर्क में

Yogi Adityanath को विधानसभा में शिवपाल यादव ने टोका तो उन्होंने उनके खुद से संपर्क में होने की बात कह दी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Mar 01, 2023

Yogi Adityanath assembly speech

शिवपाल यादव (बांयें) योगी आदित्यनाथ(दांये)

योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ की सपा विधायक शिवपाल यादव के साथ काफी मजेदार बातचीत हुई। दोनों ने संपर्क में होने की बात कही तो सदन ठहाकों से गूंज उठा।

सीएम योगी सदन में बोल रहे थे तो उन्होंने सिंचाई योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने सरयू नहर सिंचाई योजना, बांध सागर, अर्जुन सहायक का जिक्र करते हुए कहा कि सपा ने अपने समय में इन योजनाओं को आगे नहीं बढ़ाया। इस पर शिवपाल यादव उनको टोकते हुए खड़े हो गए।


शिवपाल ने टोका फिर सीएम ने दिया जवाब
शिवपाल यादव ने इस पर टोकते हुए कहा कि सिंचाई मंत्रालय उनके पास रहते कई काम उन्होंने किए। अगर सपा सरकार में 6 महीने पहले विभाग उनसे नहीं लिया जाता तो बाकी योजना भी पूरा करा देते। इस पर सभी विधायक सब हंस पड़े।

सीएम ने इस पर शिवपाल यादव को कहा, "आपके साथ अन्याय हुआ। ये हम मान रहे हैं। आपने संघर्ष किया है और आपको संघर्ष की कीमत मालूम है। आपके मंत्रालय को अगर ठीक से पैसा मिलता तो आप काम करते। आप अच्छा करना चाहते थे, करने नहीं दिया गया। मैं मानता हूं कि शिवपाल जी को सम्मान नहीं मिला।"

शिवपाल यादव ने इस पर कहा, चलो आपने मान लिया। जब जागो तभी सवेरा है। मैं तो आपके संपर्क में भी बहुत रहा। 3 साल आपके संपर्क में रहा। इस पर तुंरत ही सीएम योगी ने कहा- हम और आप तो अभी भी संपर्क में हैं। हम संपर्क में हैं, इस पर इन लोगों को कंप्यूजन नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज हत्याकांड: विधानसभा में CM योगी का अखिलेश पर वार- सदाकत के साथ फोटो पर आप मुकर नहीं सकते

हमने अपने हर वादे को निभाया: सीएम योगी
विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, 2016-2017 में राज्य का राजस्व कर 86,000 करोड़ का था। ये 2022-23 में यह 2.20 लाख करोड़ का है। हमने चुनाव से पहले जो वादे किए गएव उनको निभाया। 130 संकल्प में से 110 संकल्पों के लिए धनराशि की व्यवस्था की गई। इसके लिए 64 हजार 700 करोड़ राशि प्रस्तावित की है। पहले कई घोषणाएं होती थी पर पूरी नहीं होती थी। पिछली सरकारों में विकास बाधित होता था।