6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Janata Darshan: जनता की सुनवाई में सीएम योगी का संवेदनशील रूप: हर पीड़ित को दिलाया भरोसा, बच्चों को दिया दुलार और चॉकलेट

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 अप्रैल को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें उन्होंने 125 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक वाकिंग स्टिक प्रदान की और बच्चों को चॉकलेट देकर स्नेह जताया।​

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 17, 2025

CM Yogi Adityanath JanataDarshan

CM Yogi Adityanath JanataDarshan

CM Yogi Adityanath Janata Darshan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर 'जनता दर्शन' कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 125 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: UP में बड़ी रियायत: अब आवासीय भूखंडों पर खुलेंगी दुकानें, गांवों में भी लगेंगे उद्योग 

मुख्यमंत्री का संवेदनशील पहल:  कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने चंदौली से आए दो दिव्यांग युवकों को इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग वॉकिंग स्टिक प्रदान की। इसके अलावा, उन्होंने बच्चों को गोद में लेकर चॉकलेट दी और उनका हालचाल पूछा, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी मानवीय हो गया।

यह भी पढ़ें: UP Assistant Professor Exam 2025: 16-17 अप्रैल को होंगे दो पाली में इम्तिहान, 82 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल  

अधिकारियों को निर्देश: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुबह 10 बजे से कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुनें और उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर ही अधिकांश समस्याओं का समाधान किया जाए और केवल शासन स्तर की समस्याएं ही उच्चाधिकारियों को भेजी जाएं।

उपस्थित अधिकारी: जनता दर्शन में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) एसपी गोयल, प्रमुख सचिव (गृह/मुख्यमंत्री) संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के छात्रों को साइबर ठगों से सतर्क रहने की सलाह, अंक बढ़ाने के नाम पर हो रही ठगी

मुख्यमंत्री का उद्देश्य: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर पीड़ित को न्याय दिलाकर उसके चेहरे पर मुस्कान लाना ही सरकार का ध्येय है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए उनका समाधान त्वरित और संतुष्टिपरक तरीके से सुनिश्चित करें।