
CM yogi
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट (UP Budget 2021 22) को लोकल्याणकारी, समावेशी और विकासोन्मुख बताते हुए कहा कि किसी भी राज्य के पहले पेपर लेस बजट के लिए मंत्री सुरेश खन्ना और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बजट शानदार है और हर तबके के लिए है। इसमें यूपी के नवनिर्माण की कल्पना भी निहित है। साथ ही बजट का उद्देश्य हर घर को नल, बिजली, हर गांव को सड़क व डिजिटल बनाने व हर खेत को पानी व हर हाथ को काम देना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गांव को सड़क और डिजिटल बनाये जाने की प्रक्रिया इस बजट से शुरू हुई है। महिलाओं के लिए भी नई योजनाएं बजट में शुरू की गई है। मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना भी बजट में शुरू की गई है। अभ्युदय कोचिंग योजना के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है, जिसके तहत टैबलेट भी दिए जाएंगे।
'नई संभावनाओं को नई उड़ान देता बजट'
सीएम योगी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की त्रासदी के मध्य यह बजट आशा, ऊर्जा एवं उत्तर प्रदेश की नई संभावनाओं को नई उड़ान देता है। यह बजट प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा हर नागरिक को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ लाया गया है।
Published on:
22 Feb 2021 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
