
सीएम योगी कल माधवराव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे।
CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य 26 मई को मैनपुरी पहुंचेगे। दोनों नेता मैनपुरी नगर के सिंधिया तिराहे लगी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रतिमा स्थल के पास जनसभा स्थल बनाया गया, जहां पर योगी और सिंधिया जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
मंत्री जयवीर सिंह कार्यक्रम के एक दिन पहले ही मैनपुरी के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। मंत्री ने वहां पर की गई व्यवस्था का जायजा लिया। पांडाल के पास ही हेलीपेड बनाया गया है।
दो साल पहले प्रतिमा हो गई थी क्षतिग्रस्त
पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की भोगांव के गांव भैंसरोली में हुए विमान हादसे में मृत्यु हो गई थी। नगर के आगरा रोड स्थित सिंधिया तिराहे पर उनकी प्रतिमा स्थापित कराई गई थी। दो साल पहले प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने पर नई प्रतिमा लगवाई गई थी लेकिन उसका अनावरण नहीं हो सका था। शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अनावरण के लिए आ रहे हैं।
26 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ तय कार्यक्रम के अनुसार मैनपुरी पहुंचेंगे। वह सुबह 10:25 सिंधिया तिराहे पर बने हेली पैड पर उतरने के बाद 10:30 बजे स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद जनसभा स्थल पर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद वह 11:40 बजे प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़ें: 2000 Note Exchange: 2000 की नोट बदलने से पहले सारे नियम कायदे जान लें, दूर होगी आपकी सारी कंफ्यूजन
Published on:
25 May 2023 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
