27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलंगाना में गरजे सीएम योगी, बोले- मुस्लिम आरक्षण, संविधान विरोधी, इसका खात्मा बीजेपी ही करेगी

Yogi AdityaNath: तेलंगाना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमकर बीआरएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की सरकार निजाम से मुक्ति के दिवस को नहीं मनाने देती है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Nov 25, 2023

CM Yogi adityanath reached Telangana said Muslim reservation is anti constitutional

तेलंगाना में चुनावी जनसभा संबोधित करते हुए सीएम योगी बोले- BRS का मतलब है- भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी समिति..।

Yogi AdityaNath: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरम है। सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता अपने उम्मीदवार के पक्ष में पहुंचकर जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेलंगाना के कुमुराम भीम आसिफाबाद विधानसभा में जनसभा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जमकर केसीआर पर निशाना साधा।

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तृष्टिकरण की राजनीति का सबसे गंदा खेल आज तेलंगाना में देखा जा सकता है। ये सरकार सभी जाति को उनके हकों से वंचित करती है। मुस्लिम आरक्षण संविधान विरोधी है इसे किसी भी तरीके से लागू नहीं होने देना चाहिए।


तेलंगाना की सरकार निजाम से मुक्ति के दिवस को नहीं मनाने देती है: योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, BRS का मतलब है- भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी समिति...जो हाल आज तेलंगाना का है, ऐसा ही हाल वर्ष 2017 के पहले उत्तर प्रदेश का भी हुआ करता था, तेलंगाना की सरकार निजाम से मुक्ति के दिवस को नहीं मनाने देती है। बीआरएस और कांग्रेस मिलकर देश को एक नए विभाजन की ओर लेकर जाना चाहती है।

तेलंगाना वासियो से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भाजपा को जिताइए, मुस्लिम आरक्षण का खात्मा करेगी। इसका लाभ ओबीसी, एससी और एसटी वर्गों को मिलेगा।

बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। ऐसे में तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के दिग्गज नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे जारी है। ऐसे में भाजपा के दिग्गज नेताओं का प्रदेश में अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस किक्रेटर पर फिदा हुई अफगानिस्तान की मशहूर बिजनेस महिला, जो अच्छी- अच्छी हीरोइनों को देती हैं मात