28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉयन सफारी छोड़िये, करिये सीएम योगी आदित्यनाथ की काउ सफारी

योगी सरकार के निर्देश के तहत यूपी के 24 जिलों में काउ सफारी शुरू होने जा रही है।

2 min read
Google source verification
cow safari

करिश्मा लालवानी

लखनऊ. आपने जंगल सफारी औऱ लॉयन सफारी के बारे में सुना होगा। लेकिन इन सबसे अलग अब योगी सरकार के निर्देश के तहत यूपी के 24 जिलों में काउ सफारी शुरू होने जा रही है। यानी कि ये काउ सफारी वास्तव में काउ सैंक्चुरी होगी। इन्हें लखनऊ के कान्हा उपवन की तर्ज पर संचालित किया जाएगा। ये काउ सफारी चारगाह में बनेगी। इसके लिए प्रदेश में जिधर भी जारगाह की जमीनों पर अवैध कब्जे हैं, उनकी जानकारी ले कर उन्हें खाली कराया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी रखा था प्रस्ताव

कुछ साल पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लॉयन सफारी बनवाने का प्रस्ताव रखा था। माना जा रहा है कि सीएम योगी भी इसी तर्ज पर काउ सफारी बनवा रहे हैं।

बुंदेलखंड के 7 अन्य जिलों में भी तैयार की जाएंगी

सीएम योगी ने इस प्रस्ताव को सदन में रखा था। मेट्रो शहरों के अलावा काउ सफारी बुंदेलखंड के 7 अन्य जिलों में भी तैयार की जाएंगी। दरअसल सीएम योगी चाहते हैं कि गायों के संरक्षण के लिए पॉजिटिव कदम उठाए जाएं। उनका ये भी कहना है कि गायों के लिए हरी भरी घास वाला मैदान होना चाहिए।

गायों के संरक्षण के लिए शुरू की गयी काउ सफारी

काउ सफारी गायों के संरक्षण के लिए शुरू किया जा रहा है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। पशु पालन मंत्री एसपी सिंह बाघेला ने बताया कि गायों के शेल्टर कान्हा उपवन की तरह होंगे। हर शेल्टर की क्षमता के हिसाब से उसमें 1000 गाय होंगी। बुंदेलखंड के भी हर एक जिले में गायों के लिए ये शेल्टर बनवाए जाएंगे। इसी तरह हर जगह पर गायों के शेल्टर बनवाए जाएंगे। कुल मिलाकर देखा जाए, तो ये लॉयन सफारी कई जगहोें पर शुरू होगी, जहां उनके लिए गायों की लिमिट के हिसाब से शेल्टर्स बनवाए जाएंगे।