
CM Yogi Aditynath
Yogi AdityaNath: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को सीएम योगी हाथरस, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर का दौरा करेंगे, जहां पर बीजेपी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी सोमवार सुबह 11: 35 बजे हाथरस में आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित सम्मेलन में प्रबुद्धजन को संबोधित करेंगे। दोपहर 1: 40 बजे बुलंदशहर के नुमाइश मैदान में निकुंज हाल में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 3: 40 बजे गौतमबुद्धनगर में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
रविवार को मेरठ पहुंचे थे सीएम योगी
इससे पहले 31 मार्च को सीएम योगी मेरठ में मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी भी मेरठ पहुंचे थे। जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 10 सालों में प्रधानमंत्री ने नए भारत का दर्शन कराया है। उत्तर प्रदेश को नए भारत के सामने प्रस्तुत किया है। मेरठ में विकास की अनेक सौगातें दी हैं। चाहे खेल विश्वविद्यालय हो, एक्सप्रेस- वे हो, रैपिड रेल मेरठ सभी तरह की कनेक्टिविटी से जुड़ा है। इस क्षेत्र में अन्नदाता किसानों के लिए अभूतपूर्व काम हुआ है। 7 सालों में गन्ना किसानों को ढाई लाख करोड़ रुपये का भुगतान उनके खाते में किया गया है।
Updated on:
01 Apr 2024 08:33 am
Published on:
01 Apr 2024 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
