
प्रदेश में राशन वितरण में अहम भूमिका अदा करने वाले कोटेदारों के चेहरे खिलने वाले हैं। बहुत दिनों से कमीशन बढ़ाने की मांग 14 जुलाई को हो सकता है पूरा हो जाए। यूपी सरकार गुरु पूर्णिमा के दिन कोटेदारों का कमीशन बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सूबे के सभी कोटेदारों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। गुरु पूर्णिमा के दिन रामगढ़ताल किनारे स्थित बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सीएम योगी आदित्यनाथ कोटेदारों के कमीशन में 20 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। जिसके बाद कोटेदारों का कमीशन 90 रुपए प्रति कुंतल हो जाएगा। वर्तमान में कोटेदारों को राशन वितरण में प्रति कुंतल 70 रुपए मिलते हैं। यूपी में इस समय गांव व शहरों को मिलाकर करीब करीब 80 हजार कोटेदार हैं।
मांग पूरे होने की संभावना
कोटेदारों के प्रति कुंतल कमीशन बढ़ाने की कवायद पिछले साल वर्ष 2021 से ही चल रही थी। खाद्य एवं रसद विभाग देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोटेदारों को मिलने वाले कमीशन की जानकारी एकत्र करने में जुटा था। संभावना है कि, कोटेदारों को मिलने वाले प्रति कुंतल कमीशन में 20 रुपये तक का इजाफा होगा। लंबे समय से कोटेदार कमीशन की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इतने कम कमीशन में उनके खर्चें नहीं निकल पाते हैं। पल्लेदारी, तौलाई व दुकान, गोदाम का किराया, एक सहायक का मानदेय निकालना मुश्किल हो जाता है।
कोटेदारों के प्रति जताया जाएगा आभार
कोरोना संक्रमण काल के दौरान निशुल्क राशन वितरण में कोटेदारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके इस योगदान को लेकर उनके प्रति आभार भी जताया जाएगा।
Updated on:
11 Jul 2022 01:07 pm
Published on:
11 Jul 2022 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
