12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के कोटेदारों का बढ़ेगा कमीशन, 14 जुलाई को सीएम योगी कर सकते हैं ऐलान

Kotedar commission will increase प्रदेश में राशन वितरण में अहम भूमिका अदा करने वाले कोटेदारों के चेहरे खिलने वाले हैं। बहुत दिनों से कमीशन बढ़ाने की मांग 14 जुलाई को हो सकता है पूरा हो जाए। यूपी सरकार गुरु पूर्णिमा के दिन कोटेदारों का कमीशन बढ़ाने की घोषणा कर सकती है।

2 min read
Google source verification
ration.jpg

प्रदेश में राशन वितरण में अहम भूमिका अदा करने वाले कोटेदारों के चेहरे खिलने वाले हैं। बहुत दिनों से कमीशन बढ़ाने की मांग 14 जुलाई को हो सकता है पूरा हो जाए। यूपी सरकार गुरु पूर्णिमा के दिन कोटेदारों का कमीशन बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सूबे के सभी कोटेदारों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। गुरु पूर्णिमा के दिन रामगढ़ताल किनारे स्थित बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सीएम योगी आदित्यनाथ कोटेदारों के कमीशन में 20 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। जिसके बाद कोटेदारों का कमीशन 90 रुपए प्रति कुंतल हो जाएगा। वर्तमान में कोटेदारों को राशन वितरण में प्रति कुंतल 70 रुपए मिलते हैं। यूपी में इस समय गांव व शहरों को मिलाकर करीब करीब 80 हजार कोटेदार हैं।

मांग पूरे होने की संभावना

कोटेदारों के प्रति कुंतल कमीशन बढ़ाने की कवायद पिछले साल वर्ष 2021 से ही चल रही थी। खाद्य एवं रसद विभाग देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोटेदारों को मिलने वाले कमीशन की जानकारी एकत्र करने में जुटा था। संभावना है कि, कोटेदारों को मिलने वाले प्रति कुंतल कमीशन में 20 रुपये तक का इजाफा होगा। लंबे समय से कोटेदार कमीशन की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इतने कम कमीशन में उनके खर्चें नहीं निकल पाते हैं। पल्लेदारी, तौलाई व दुकान, गोदाम का किराया, एक सहायक का मानदेय निकालना मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़ें - फतेहपुर से अगवा लड़की बरामद जबरन धर्मांतरण के बाद किया निकाह, कई दिनों तक हुआ रेप आरोपी गिरफ्तार

कोटेदारों के प्रति जताया जाएगा आभार

कोरोना संक्रमण काल के दौरान निशुल्क राशन वितरण में कोटेदारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके इस योगदान को लेकर उनके प्रति आभार भी जताया जाएगा।

यह भी पढ़ें - आप सांसद संजय सिंह क्यों नदी में उतरे, क्या हुआ तमाशा जानें?