
Yogi Adityanath
CM Yogi Action: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में अवैध कब्जे के मामलों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री योगी ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे अवैध कब्जों की सूची तैयार करें और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अवैध कब्जे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे और इस पर "जीरो टॉलरेंस" की नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी ने यह भी आदेश दिया है कि कब्जा हटाने की कार्रवाई के साथ-साथ अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफ.आई.आर. भी दर्ज की जाए। उनका कहना है कि प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि राज्य में कहीं भी अवैध कब्जे के कारण आम जनता को परेशानी न हो। इसके लिए राज्य के सभी जिलों में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अवैध कब्जे के मामलों की समीक्षा करें और उन्हें जल्द से जल्द समाप्त करें।
मुख्यमंत्री के इस आदेश का उद्देश्य राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और जनता के अधिकारों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को सहन नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री के इस सख्त निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल तेज हो गई है, और राज्यभर में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान की तैयारी की जा रही है।
Published on:
10 Sept 2024 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
