
छत्तीसगढ़ से वापस लौटते ही सीएम योगी ने राम मंदिर को लेकर कर दी सबसे बड़ी घोषणा, सकते में पड़े विपक्षी
लखनऊ. छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार वापस लौट रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरन राम मंदिर का मुद्दा संवैधानिक तरीके से सुलझाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने अयोध्या मामले में पक्षकार इक़बाल अंसारी द्वारा अयोध्या में निवास करने पर अब डर महसूस करने वाले बयान पर कहा कि उत्तर प्रदेश में हर व्यक्ति सुरक्षित है। इसके साथ ही आगामी विधानसभा के चुनावों में भाजपा की जीत होने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो सबको साथ लेकर चलती है। योगी आदित्यनाथ ने कहा, कांग्रेस ने इस देश में सर्वाधिक 55 साल तक राज किया। लेकिन समस्याओं का समाधान करने की दिशा में गंभीरता से काम नहीं किया।
बता दें कि इससे पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में राम मंदिर मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं।
Published on:
16 Nov 2018 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
