
Clay-Art
पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. दिवाली (Diwali) जैसे त्योहार पर एक व्यापारी की यही तमन्ना होती है कि उसका सारा सामान जल्द से जल्द बिक जाए, कुछ भी बचा न रहे। यहां एक व्यापारी की यह तमन्ना पूरी भी हुई और खरीददार भी कोई और नहीं बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) थे। फिर क्या था, व्यापारी की तो मानो दिवाली पर लॉटरी लग गई। यहीं नहीं सीएम ने उन्हें उपहार व मिठाई देकर विदा किया।
व्यापारी ने अपनी माटी कला से निर्मित वस्तुएं लखनऊ के बाजार में लगाई थीं। चार दिन तक जो बिक्री हो पाई वह हुई। शुक्रवार को वह अपना सामान समेट सीएम योगी के आवास पहुंचा। यह लोग सारा सामान उपहार के रूप में सीएम योगी को देना चाहते थे। लेकिन सीएम के इरादे कुछ और ही थे। वोकल फॉर लोकल के नारे और ओडीओपी (ODOP) योजना को सफल बनाने की कोशिश में लगे सीएम योगी ने बड़े उत्साह से उनका सामान देखा। बेहद महीन कलाकारी देख सीएम योगी बेहद खुश हुए। उन्होंने व्यापारी से इसकी कीमत पूछी और बिना देरी के उनका सभी बचा हुआ सामान खरीद लिया। और मिठाई खिलाकर व उपहार देकर उन्हें विदा किया।
पीएम मोदी को भी भेजा-
सीएम योगी ने इन कलाकृति को अपने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति व केंद्र सरकार के अन्य मंत्रियों को भेजने के साथ राज्यपालों को भी भेजने का आदेश दिया। इस सम्मान से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। वहीं सीएम योगी भी लोकल सामान की क्वालिटी देख खुश हुए। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और वोकल फॉर लोकल के मुद्दे पर लोगों को सजग देखकर सीएम योगी उत्साहित दिखे।
Published on:
13 Nov 2020 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
