scriptयोगी ने दिए निर्देश, अब यूपी में घर बनाना होगा आसान, आप भी उठा सकते हैं फायदा | CM Yogi direction to decrease cost of house making | Patrika News
लखनऊ

योगी ने दिए निर्देश, अब यूपी में घर बनाना होगा आसान, आप भी उठा सकते हैं फायदा

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष अपर मुख्य सचिव वित्त के राजस्व प्राप्तियों से जुड़े छह प्रमुख विभागों के बारे में निर्देश दिए गए। विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने राजस्व प्राप्तियां को लेकर अपने विभागों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बैठक के दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव रितेश राधा चौहान आदि उपस्थित रहे।

लखनऊMar 29, 2022 / 11:56 am

Prashant Mishra

ghar.jpg
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद घर बनाने की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे को कम करने के प्रयास शुरू हो गए है। भवन निर्माण सामग्रियों की बढ़ती कीमतों से लोगों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खनन सचिव को खनिजों के मूल्य नियंत्रण करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही सरकार के बढ़ते खर्च से निपटने के लिए आबकारी विभाग को अगले वित्तीय वर्ष में अधिक कमाई बढ़ाने की हिदायत दी है। योगी सरकार के निर्देशों के बाद अब आने वाले दिनों में घर बनाने में उपयोग होने वाली समग्री की कीमतें कम होने की संभावनाएं है। ऐसे में आप आने वाले दिनों में घर बनाने की तैयारी कर सकते हैं।
सेवाएं ऑनलाइन करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग को अपनी सभी सेवाएं ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने टैक्स चोरी रोकने के उद्देश्य से कार्य योजना बनाने तथा अगले वित्तीय वर्ष के लिए राजस्व तथ्यों के बारे में प्रस्तुतीकरण तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा है कि राजस्व प्राप्तियां बढ़ाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारी फील्ड विजिट करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व प्राप्तिओं से जुड़े सभी प्रमुख विभाग जिसमें जीएसटी, आबकारी, स्टाम्प तथा निबंधन परिवहन, भू-राजस्व तथा ऊर्जा विभाग शामिल है। राजस्व प्राप्तिओं के संबंध में 100 दिन, छह माह और 1 वर्ष का लक्ष्य निर्धारित कर इसकी कार्ययोजना बनाइ जाए तथा इसके संबंध में एक प्रस्तुति दें।
ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स बचाना है तो 4 दिनों के अंदर करें यह आसान काम, टैक्स बचाने के सबसे आसान व प्रभावी तरीके

इन अधिकारियों को मिले निर्देश

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष अपर मुख्य सचिव वित्त के राजस्व प्राप्तियों से जुड़े छह प्रमुख विभागों के बारे में निर्देश दिए गए। विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने राजस्व प्राप्तियां को लेकर अपने विभागों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बैठक के दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव रितेश राधा चौहान आदि उपस्थित रहे।

Home / Lucknow / योगी ने दिए निर्देश, अब यूपी में घर बनाना होगा आसान, आप भी उठा सकते हैं फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो