26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्म सभा में शामिल साधु संतों को मुख्यमंत्री ने भेंट किया कुंभ लोगो और सफेद शॉल

मुख्यमंत्री ने विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा में शामिल सभी साधु संतों को कुंभ का लोगो और एक सफेद शॉल भेंट की है

less than 1 minute read
Google source verification
kumbh logo and white shawl

धर्म सभा में शामिल साधु संतों को मुख्यमंत्री ने भेंट किया कुंभ लोगो और सफेद शॉल

अयोध्या . भगवान राम की नगरी अयोध्या में रविवार को राम भक्तों की भीड़ उमड़ी। करीब एक लाख लोग धर्म सभा में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान सभा में शामिल साधु संतों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी ओर से एक तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा में शामिल सभी साधु संतों को कुंभ का लोगो और एक सफेद शॉल भेंट की है।

गौरतलब है कि धर्म सभा में किसी तरह की कोई घटना या विवाद न हो इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का आयोजन किया गया। इस दौरान मुस्लिम समर्थकों द्वारा धर्म सभा के लिए राम भक्तों का फूल बरसा कर स्वागत किया गया। स्वागत में नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास शशिकांत दास समेत कई साधु संत शामिल हुए। धर्म सभा में दो दर्जन से ज्यादा किन्नर भी शामिल हुए। इन सभी की मांग रही कि जल्द से जल्द राम मंदिर बने।