
धर्म सभा में शामिल साधु संतों को मुख्यमंत्री ने भेंट किया कुंभ लोगो और सफेद शॉल
अयोध्या . भगवान राम की नगरी अयोध्या में रविवार को राम भक्तों की भीड़ उमड़ी। करीब एक लाख लोग धर्म सभा में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान सभा में शामिल साधु संतों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी ओर से एक तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा में शामिल सभी साधु संतों को कुंभ का लोगो और एक सफेद शॉल भेंट की है।
गौरतलब है कि धर्म सभा में किसी तरह की कोई घटना या विवाद न हो इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का आयोजन किया गया। इस दौरान मुस्लिम समर्थकों द्वारा धर्म सभा के लिए राम भक्तों का फूल बरसा कर स्वागत किया गया। स्वागत में नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास शशिकांत दास समेत कई साधु संत शामिल हुए। धर्म सभा में दो दर्जन से ज्यादा किन्नर भी शामिल हुए। इन सभी की मांग रही कि जल्द से जल्द राम मंदिर बने।
Published on:
25 Nov 2018 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
