27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर निर्माण पर दार्शनिक अंदाज में बोले डिप्टी सीएम, जानें क्या कहा…

दिनेश शर्मा ने कहा, सभी चाहते हैं, राम जन्मभूमि के बाबत अच्छा हल निकले।

less than 1 minute read
Google source verification
dinesh sharma

Deputy CM Dinesh Sharma

वाराणसी. सूबे के उप मुख्य मंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा रविवार को बनारस में थे। उन्होंने बाब विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। उसके बाद मीडिया से बातचीत में दार्शनिक अंदाज में बोले, प्रभु श्री राम की नगरी में क्या होगा, वह वही जानें, उसे मनुष्य नहीं बता सकता है। सब कुछ ऊपर वाले के हाथ है। कहा कि श्री राम जन्मभूमि के बाबत अच्छा सा हल निकल, ये ही सब चाहते हैं।

उन्होंने प्रदेश की जनता को माई-बाप कहते हुए कहा कि मंदिर को लेकर उनकी आतुरता स्वाभाविक है। बीजेपी ने भी अपने संकल्प पत्र में पहले ही यह सोच कर रखा था कि न्यायालय से इसका निर्णय जल्द हो जाएगा। विलंब की स्थिति में आतुरता लाजमी है।

उन्होंने कहा कि सरकार कानून के मुताबिक चलती है। कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चाक-चौबंद है और रहेगी। कौन क्या कहता है, यह वह जाने। हर दल की अपनी विचारधारा है। वैसे दोनों संप्रदाय के लोग चाहते हैं कि राम जन्मभूमि प्रकरण का हल जल्द हो। दबाव, प्रभाव और लगाव इसमें तीनों ही निहित है। इसमें ईश्वरीय शक्ति का प्रभाव है और जन आकांक्षाओं का भी प्रभाव है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में जितना सुरक्षित हिंदू है, उतना मुस्लिम भी सुरक्षित है। इस हमारे देश में किसी भी स्तर पर हिंदू और मुस्लिम में भेद नहीं रखा जाता।