
लखनऊ में 16 सितंबर से शुरू होगा इंटरनेशनल डेविस कप।
International Davis Cup: लखनऊ में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय डेविस कप का पहला मुकाबला शुरू होगा। सीएम योगी ने अपने कालिदास मार्ग स्थित आवास पर शुक्रवार को इसका ड्रा निकाला। लखनऊ के विजयंतखण्ड स्टेडियम में शनिवार से शुरू हो रहे डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप-2 का पहला एकल मुकाबला भारत के शशिकुमार मुकुंद और मोरक्को के यासिन डिलिमी के बीच खेला जाएगा। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री ने कांच के मर्तबान में रखी गेंदों को उठाकर ड्रा निकाला। जैसे-जैस ड्रा निकला वैसे मैच रेफरी इटली के रिकार्डो रागाजिनी ने नामों की घोषणा की। पहले एकल देश के नंबर दो खिलाड़ी शशिकुमार मुकुंद का सामना मोरक्को के दूसरे नंबर के खिलाड़ी यासिन डिलीमी से होगा, जबकि दूसरे एकल में भारत के नंबर एक खिलाड़ी सुमित नागल की भिड़ंत मोरक्को के नंबर तीन खिलाड़ी एडम माउंडिर से होगी। समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लंबे समय के बाद लखनऊ में डेविस कप टेनिस की वापसी हो रही है। इसे लेकर हम सभी उत्साहित है।
सीएम ने कहा कि उम्मीद है यह मुकाबला खेलने आई दोनों टीमों शानदार प्रदर्शन करेंगी। भविष्य में यूपी में इस तरह के अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेलों के प्रोत्साहन में हरसंभव प्रयास कर रही है। इस मौके पर खिलाड़ियों ने एक-दूसरे अपने-अपने देशों की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को ओडीओपी का उपहार दिया। इस मौके पर उन्होंने सत्तर और अस्सी के दशक के महान खिलाड़ी विजय अमृतराज को सम्मानित किया। कार्यक्रम में भारतीय टीम के कप्तान रोहित राजपाल, उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. नवनीत सहगल, आईएस अधिकारी संजय प्रसाद और सुहास एलवाई जैसी हस्तियां मौजूद रहीं।
Published on:
15 Sept 2023 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
