Female Teacher Video Viral: इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए 'बेपर्दा' हो गई शिक्षिका, बच्चों ने भी देखी वीडियो
इटावाPublished: Sep 16, 2023 06:59:45 pm
Female Teacher Video Viral: सोशल मीडिया पर रील (Reels) बनाने का लोगों में जबरदस्त बुखार चढ़ा है। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए एक महिला टीचर ने तो हद ही कर दी। उसकी हरकत की शिकायत मिलने पर BSA ने जांच बैठा दी है।


इटावा में फेमस होने के लिए महिला शिक्षक ने खुद के अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर डाले।
Female Teacher Video Viral: सोशल मीडिया पर रील (Reels) बनाने का लोगों में जबरदस्त बुखार चढ़ा है। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए एक महिला टीचर ने तो हद ही कर दी। महिला को लगा कि इससे उसके फॉलोअलर्स बढ़ जाएंगे, लेकिन हुआ इसका उल्टा। उसकी हरकत की शिकायत मिलने पर BSA ने जांच बैठा दी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेमस होने के लिए लोगों की बाढ़ सी आई है। फिर चाहे वह फेसबुक हो या इंस्टाग्राम (Facebook-Instagram) यूजर्स तरह-तरह के वीडियो पोस्ट करके अपने फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाने की जद्दोजहद में लगे हैं। इसी कड़ी में इटावा की एक महिला टीचर ने तो फेमस होने और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसी हरकत कर डाली। जिसने पूरे जिले में हंगामा खड़ा दिया।