CM Yogi KGMU Super Specialty Blocks Inaugurates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में दो सुपर स्पेशियलिटी भवनों का लोकार्पण और तीन नए चिकित्सा भवनों का शिलान्यास किया। इस पहल से हृदय, आर्थोपेडिक्स, ट्रामा और जनरल सर्जरी की सुविधाएं अत्याधुनिक होंगी, जिससे मरीजों को व्यापक लाभ मिलेगा।
CM Yogi Inaugurates Super Specialty Blocks at KGMU : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में दो बड़े सुपर स्पेशियलिटी भवनों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही तीन और भवनों का शिलान्यास कर मरीजों के लिए अस्पताल की क्षमताओं को और मजबूत करेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर निम्नलिखित परियोजनाओं की घोषणा होगी:
इसके माध्यम से एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के लिए लंबा इंतज़ार कम होगा, जिससे हृदय रोगियों को राहत मिलने की उम्मीद मजबूत बनेगी।
प्रोफेसर केके सिंह ने बताया कि जनरल सर्जरी और ट्रॉमा-2 भवन का दो वर्ष में निर्माण पूरा होगा। इसके फलस्वरूप इमरजेंसी मेडिसिन तथा ट्रॉमा विभागों में रहेगी बेहतर कार्य प्रक्रिया। गंभीर रोगियों का इलाज अब विशेष यूनिट्स के ज़रिए होगा, जिससे देखभाल में सुधार आएगा।
ये इमारतें केजीएमयू की चिकित्सा छवि को नए स्तर पर ले जाएँगी। उच्च क्षमता वाले सुपर-स्पेशियलिटी भवनों से मरीजों और चिकित्सा कर्मियों दोनों को लाभ। आधुनिक सुविधाओं के साथ शोध, अभ्यास और शिक्षा को भी बढ़ावा