
CM Yogi Instructions for Christmas and New Year Party Alert
लखनऊ. देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक 300 से ज्यादा मामले हो चुके हैं। कोविड की तीसरी लहर को लेकर कई राज्यों ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोविड के नए वेरिएंट को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। कोविड खासकर ओमिक्रॉन और इससे जुटने वाली भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने अफसरों को क्रिसमस और नए साल के संबंध में होने वाली भीड़ को लेकर निर्देश दिया है। हालांकि, इससे पहले राज्य सरकार ने कोविड गाइडलाइन के तहत कार्यक्रमों को आयोजित कराए जाने की बात कही थी। कोरोना संक्रमण राज्य में तेजी से बढ़ रहा है और प्रतिदिन इसके मामले बढ़ रहे हैं।
बढ़ रहे मामले
वहीं कोरोना संक्रमण की नई लहर को लेकर प्रशासन अलर्ट है। माना जा रहा है कि अगर संक्रमण बढ़ता है, तो क्रिसमस और नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लग सकता है। फिलहाल प्रशासन ने होने वाले कार्यक्रमों पर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पूर्व सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी संक्रमित हैं। उनकी बेटी भी संक्रमित पाई गई है। राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में रेड जोन कर दिया गया है।
होटल, रेस्टरेंट में कोविड प्रोटोकॉल के तहत पार्टी आयोजित कराने के निर्देश
लखनऊ जिला प्रशासन ने आबकारी एवं खाद्य निरीक्षकों को होटल, रेस्टरेंट, बार और रिसोर्ट में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पार्टी आयोजित कराने के निर्देश हैं। इन जगहों पर अधिक भीड़ एकत्र होने की आशंका के चलते यह निर्देश दिया गया है।
Published on:
24 Dec 2021 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
